गर्मियों में सूट पहनने के बजाय आप फ्लोरल को-ऑर्ड सेट खरीद सकती हैं। फैशन को नया डेफिनीशन देना है तो लॉन्ग को-ऑर्ड सेट चुनें।
आप चाहे तो कॉलर वाले को को-ऑर्ड भी पहन सकती हैं। ऐसे सेट के साथ हल्की ज्वेलरी और मैचिंग बैग जरूर कैरी करें।
फ्लोरल डिजाइन के जॉर्जेट को-ऑर्ड दिखने में सूट जैसे होते हैं लेकिन स्लिम गर्ल्स के ऊपर ऐसा लुक खूब जंचता है।
प्लेन पैंट के साथ पर्पल को-ऑर्ड सेट आप ऑफिस लुक के लिए भी चुन सकत हैं। सूट में बड़े फ्लावर बने हैं जो एलिगेंट दिखा रहे हैं।
गर्मियों में फ्रैश फील करने के लिए सफेद, हरा और पर्पल कॉम्बिनेशन चुनें। आप चाहे तो छोटे प्रिंट भी चुन सकती हैं।
लेस डिजाइन के फ्लोरल को-ऑर्ड सेट में पैंट में भी मैचिंग प्रिंट दिया हुआ है। आप चाहे तो ऐसा सेट पहन चमक सकती हैं।
बजट में फिट फैशन हिट ! चुनें 300 रु वाली शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती
हफ्ते में कितनी बार करें शैंपू, बालों की क्वालिटी के अनुसार करें वॉश
होठों के रंगत से पड़ोसियों को कर देंगी घायल, लगाएं दीपिका से 7 लिपस्टिक शेड्स
वेलवेट चूड़ी के साथ पहनें खूबसूरत बैंगल डिजाइन, लगेंगी लाखों में एक