Hindi

हफ्ते में कितनी बार करें शैंपू, बालों की क्वालिटी के अनुसार करें वॉश

Hindi

अपने क्वालिटी के अनुसार करें वॉश

बालों को हफ्ते में कब-कब करें वॉश? ये आपके बाल की क्वालिटी पर डिपेंड करता है। तो जानिए किस तरह के बालों के लिए हफ्ते में कितनी बार शैंपू करना चाहिए?

Image credits: unsplash
Hindi

ऑयली बाल

जिन लोगों के बाल हद से ज्यादा ऑयली हैं, उन्हें हफ्ते में 1-2 दिन अपने बाल जरूर धो लेने चाहिए। इससे आपके बालों की क्वालिटी अच्छी रहेगी

Image credits: unsplash
Hindi

रूखे या घुंघराले बाल

जिन लोगों के बाल बहुत रूखे और घुंघराले हैं, उन्हें अपने बालों की सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए। साथ ही, उन्हें हफ्ते में एक या दो बार से ज्यादा बाल धोने चाहिए।

Image credits: unsplash
Hindi

पतले बाल

जिन लोगों के बाल पतले हैं और उनमें बेबी हेयर होते है। उन्हें हफ्ते में हर दूसरे दिन अपने बाल धोने चाहिए और हफ्ते में तीन बार शैंपू करना चाहिए। 

Image credits: unsplash
Hindi

मोटे या रूखे बाल

बहुत मोटे बाल वाले लोगों को हफ्ते में एक बार अपने बाल धोने चाहिए। ताकि उनके स्कैल्प में नमी बनी रहे. लेकिन उनके लिए मॉइश्चराइज़ेशन का ध्यान रखना भी जरूरी है।

Image credits: unsplash
Hindi

अपने बालों की क्वालिटी का ख्याल रखें

हर व्यक्ति को अपनी जरूरत के हिसाब से अपने बालों का ख्याल रखना चाहिए। ऐसा नहीं है कि हर व्यक्ति को हफ़्ते में 2-3 बार बाल धोने चाहिए।

Image credits: unsplash

होठों के रंगत से पड़ोसियों को कर देंगी घायल, लगाएं दीपिका से 7 लिपस्टिक शेड्स

वेलवेट चूड़ी के साथ पहनें खूबसूरत बैंगल डिजाइन, लगेंगी लाखों में एक

लंबी-दुबली हैं No फिक्र, Try करें अनन्या पांडे के Looks, दिखेंगी हसीन

समर सीजन में करनी है शादी अटेंड, नेट साड़ी के साथ बिखेरें जलवा