हफ्ते में कितनी बार करें शैंपू, बालों की क्वालिटी के अनुसार करें वॉश
Other Lifestyle Apr 17 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:unsplash
Hindi
अपने क्वालिटी के अनुसार करें वॉश
बालों को हफ्ते में कब-कब करें वॉश? ये आपके बाल की क्वालिटी पर डिपेंड करता है। तो जानिए किस तरह के बालों के लिए हफ्ते में कितनी बार शैंपू करना चाहिए?
Image credits: unsplash
Hindi
ऑयली बाल
जिन लोगों के बाल हद से ज्यादा ऑयली हैं, उन्हें हफ्ते में 1-2 दिन अपने बाल जरूर धो लेने चाहिए। इससे आपके बालों की क्वालिटी अच्छी रहेगी
Image credits: unsplash
Hindi
रूखे या घुंघराले बाल
जिन लोगों के बाल बहुत रूखे और घुंघराले हैं, उन्हें अपने बालों की सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए। साथ ही, उन्हें हफ्ते में एक या दो बार से ज्यादा बाल धोने चाहिए।
Image credits: unsplash
Hindi
पतले बाल
जिन लोगों के बाल पतले हैं और उनमें बेबी हेयर होते है। उन्हें हफ्ते में हर दूसरे दिन अपने बाल धोने चाहिए और हफ्ते में तीन बार शैंपू करना चाहिए।
Image credits: unsplash
Hindi
मोटे या रूखे बाल
बहुत मोटे बाल वाले लोगों को हफ्ते में एक बार अपने बाल धोने चाहिए। ताकि उनके स्कैल्प में नमी बनी रहे. लेकिन उनके लिए मॉइश्चराइज़ेशन का ध्यान रखना भी जरूरी है।
Image credits: unsplash
Hindi
अपने बालों की क्वालिटी का ख्याल रखें
हर व्यक्ति को अपनी जरूरत के हिसाब से अपने बालों का ख्याल रखना चाहिए। ऐसा नहीं है कि हर व्यक्ति को हफ़्ते में 2-3 बार बाल धोने चाहिए।