Hindi

लंबी-दुबली हैं No फिक्र, Try करें अनन्या पांडे के Looks, दिखेंगी हसीन

Hindi

1. स्टाइलिश लुक

लंबी-पतली लड़कियां भी स्टाइलिश और ग्लैमरस दिख सकती हैं। आप अनन्या पांडे का लुक ट्राई करें। आप कोटी टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक एकदम कमाल का दिखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

2. ऑफ शोल्डर ड्रेस

पार्टीज में आप ऑफ शोल्डर टॉप के साथ शिमरी फ्रील वाला टाइट स्कर्ट पहनें। इसे पहन आप पार्टी में छा जाएंगी। साथ ही हर किसी की नजरें आप पर ही आकर ठहर जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

3. शॉर्ट एंड स्वीट आउटफिट

खुद को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए आप शार्ट के साथ थोड़ा सा लंबा टॉप स्टाइल करें। इसमें आपका लुक एलिगेंट और हाइट कमाल की दिखेगी। साथ में आप हाई हील्स भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. बॉस लुक ड्रेस

आप ऑफिस में बॉस लुक वाली ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं। बड़ी कॉलर वाला कोट और साथ में बॉटम कैरी कर आपका लुक क्लासी दिखेगा। आप अपनी पसंद के कलर का आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. स्टाइलिश बैकलेस ड्रेस

स्टाइलिश बैकलेस ड्रेस नाइट पार्टी के लिए सबसे बेस्ट है। इस ड्रेस आपकी हाइट और लुक शानदार दिखेगा। इस ड्रेस के बैक में सपोर्ट के लिए पतली डोरियां भी बनी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. डिजाइनर लहंगा

शादी या फिर इन हाउस फंक्शन में आप डिजाइनर लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इस पर्पल लहंगा में गोल्डन जरी से हैवी वर्क किया गया है। हाथ ही जरी डॉट वाला दुपट्टा भी है।

Image credits: instagram
Hindi

7. क्लासी सूट

फ्रेंड की वेंडिंग में आप क्लासी सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। इस घेरदार लाइट कलर के सूट के बॉटम में चौड़ी गोल्डन बॉर्डर लगी है। इसके साथ ही हैवी जरा वर्क वाला दुपट्टा भी है।

Image credits: instagram

समर सीजन में करनी है शादी अटेंड, नेट साड़ी के साथ बिखेरें जलवा

छुप जाएगा लटकता हुआ तोंद, गर्मियों में पहनें ढीला-ढाला Kaftan Suit

गर्मी की धूप में दिखेंगी सूरजमुखी सी खिली-खिली! चुनें Bhavika sharma सी 6 साड़ी

उम्र को मारो गोली.. 55+ माधुरी दीक्षित सी साड़ी पहन इठलाएं मोहल्ले में