Hindi

गर्मी की धूप में दिखेंगी सूरजमुखी सी खिली! चुनें Bhavika सी 6 साड़ी

Hindi

गर्मियों में भविका सी हल्की साड़ी

गुम है किसी के प्यार में फेम सवी की हल्की साड़ियां आप गर्मियों के लिए चुन सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट की डिफरेंट फैब्रिक साड़ियां गर्मियों में फैंसी लुक देंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट व्हाइट साड़ी

शिफॉन जॉर्जेट या फिर ऑर्गेंजा फैब्रिक की फ्लोरल प्रिंट की हल्की साड़ियां खरीदें। ऐसी साड़ियां आप कॉटन ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ सिल्क साड़ी

किसी पूजा या खास अवसर के लिए आप सिल्क की बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकती हैं जिसमें जरी वर्क हो। साथ में कंट्रास्ट कलर ब्लाउज कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट की ब्लैक साड़ियां

आप चाहे तो फ्लोरल प्रिंट की ब्लैक साड़ियां भी खरीद सकती हैं। इसे ब्लैक स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज के साथ पहन एलिगेंट लुक पाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक लीफ प्रिंट साड़ी

 ब्लैक कलर में फ्लोरल प्रिंट के अलावा आप लीफ प्रिंट साड़ी भी चुन सकती हैं जो दिखने में काफी सोबर लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी वर्क कॉटन साड़ी

कॉटन सिल्क की साड़ियों में चिकनकारी वर्क लें जिसके साथ हल्का सीक्वेंस वर्क भी मिल जाएगा।

Image credits: instagram

उम्र को मारो गोली.. 55+ माधुरी दीक्षित सी साड़ी पहन इठलाएं मोहल्ले में

ऑफिस मीटिंग में पहनें Close Neck Blouse, इम्प्रेसन बनेगा तगड़ा

मई-जून में खिलते हैं ये 7 फूल, बगिया को करें गुलजार

गोरे बदन पर नहीं लगेगा धूप का दाग! पहनें कॉटन पाकिस्तानी सूट विद चार्म