Hindi

उम्र को मारो गोली.. 55+ माधुरी दीक्षित सी साड़ी पहन इठलाएं मोहल्ले में

Hindi

1. प्रिंटेड साड़ी

55 प्लस लेडीज भी खुद को अपग्रेड पर मोहल्ले में स्टाइल से चल सकती हैं। ऐसे में आप माधुरी दीक्षित सी प्रिंटेड साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस पीली साड़ी में गोल्डन बॉर्डर भी है।

Image credits: instagram
Hindi

2. जरी वर्क साड़ी

पार्टीज या फिर शादी में आप जरी वर्क वाली साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। गोल्डन कलर की इस साड़ी में हैवी जरी वर्क वाली बॉर्डर है। इसे पहनकर आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

3. गोल्डन बॉर्डर साड़ी

गोल्डन ग्रीन शेडेड कांजीवरम साड़ी आप इन हाउस इवेंट में पहन सकती हैं। इस साड़ी में गोल्डन सेल्फ प्रिंट हैवी बॉर्डर है। इसे पहनकर आपका लुक एकदम क्लासी दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

4. प्लेन सेल्फ प्रिंट साड़ी

प्लेन सेल्फ प्रिंट फ्लोरोसेंट कलर की साड़ी आप किटी पार्टीज या फिर ऑफिस इवेंट में भी पहन सकती हैं। इस पूरी साड़ी में कंगुरा डिजाइन की बॉर्डर बनी है, जो काफी शानदार दिख रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. फैन्सी साड़ी

फैन्सी साड़ी आप फ्रेंड के घर पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। ग्रे-ब्लू शेडेड इस साड़ी में चमक लगी है, जिससे ये और ज्यादा क्लासी दिख रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

6. चमकीली साड़ी

त्योहार या फिर शादी-पार्टी में लेडीज चमकीली साड़ी पहनना पसंद करती हैं। आप भी इसे स्टाइल कर सकती हैं। इस मेहंदी कलर साड़ी में गोल्डन लाइन्स बनी हैं, जिससे ये सुंदर दिख रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7. शिमरी साड़ी

ब्लैक शिमरी साड़ी की सबसे ज्यादा डिमांड है। इस साड़ी को आप पार्टीज या फिर रिश्तेदारों के यहां शादी में पहन सकती हैं। ये साड़ी पहन आप महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: instagram

ऑफिस मीटिंग में पहनें Close Neck Blouse, इम्प्रेसन बनेगा तगड़ा

मई-जून में खिलते हैं ये 7 फूल, बगिया को करें गुलजार

गोरे बदन पर नहीं लगेगा धूप का दाग! पहनें कॉटन पाकिस्तानी सूट विद चार्म

मायके आएं तो भाभी के लिए लाएं, ऑर्गेंजा सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा