मई-जून में खिलते हैं ये 7 फूल, बगिया को करें गुलजार
Other Lifestyle Apr 17 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
गुलमोहर
मई-जून में सड़क किनारे और बगिचों में लाल-नारंगी रंगों में लहराता गुलमोहर पेड़ गर्मियों की पहचान बन चुका है। इसकी छांव और फूल दोनों ही राहत देते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मोगरा
छोटी-छोटी सफेद कलियों से भरा मोगरा ना सिर्फ आंखों को भाता है बल्कि इसकी भीनी-भीनी खुशबू मन को भी ताजगी देती है। यह फूल शाम के समय और भी महकने लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
झीनिया
झीनिया धूप से डरता नहीं है। यह फूल गुलाबी, पीले, नारंगी जैसे कई रंगों में आता है। गार्डन में इसके खिलने से बगिया गुलजार रहती है।
Image credits: pinterest
Hindi
गुलाब
गुलाब हर मौसम में खिलता है, लेकिन गर्मियों में सही देखभाल से यह और भी खूबसूरत दिखता है। आप अपने बालकनी या फिर गार्डन में रोज की कई वैराइटी लगा सकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
सदाबहार
सदाबहार यानी जैसा नाम वैसा काम। यह फूल पूरे साल खिलता है, लेकिन गर्मियों में इसकी खास चमक देखने लायक होती है। कम पानी और ज्यादा धूप में भी यह बना रहता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सूर्यमुखी
सूरज की ओर देखने वाला यह फूल गर्मियों का राजा है। इसका पीला रंग ऊर्जा और पॉजिटिविटी से भर देता है। साथ ही यह बीजों के लिए भी उगाया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
पेंटास
अगर आप अपने गार्डन में तितलियों को बुलाना चाहते हैं, तो पेंटास फूल जरूर लगाएं। यह छोटे-छोटे स्टार शेप वाले फूल गर्मियों में बहुत खिलते हैं।