Hindi

मई-जून में खिलते हैं ये 7 फूल, बगिया को करें गुलजार

Hindi

गुलमोहर

मई-जून में सड़क किनारे और बगिचों में लाल-नारंगी रंगों में लहराता गुलमोहर पेड़ गर्मियों की पहचान बन चुका है। इसकी छांव और फूल दोनों ही राहत देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मोगरा

छोटी-छोटी सफेद कलियों से भरा मोगरा ना सिर्फ आंखों को भाता है बल्कि इसकी भीनी-भीनी खुशबू मन को भी ताजगी देती है। यह फूल शाम के समय और भी महकने लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

झीनिया

झीनिया धूप से डरता नहीं है। यह फूल गुलाबी, पीले, नारंगी जैसे कई रंगों में आता है। गार्डन में इसके खिलने से बगिया गुलजार रहती है।

Image credits: pinterest
Hindi

गुलाब

गुलाब हर मौसम में खिलता है, लेकिन गर्मियों में सही देखभाल से यह और भी खूबसूरत दिखता है। आप अपने बालकनी या फिर गार्डन में रोज की कई वैराइटी लगा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

सदाबहार

सदाबहार यानी जैसा नाम वैसा काम। यह फूल पूरे साल खिलता है, लेकिन गर्मियों में इसकी खास चमक देखने लायक होती है। कम पानी और ज्यादा धूप में भी यह बना रहता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सूर्यमुखी

सूरज की ओर देखने वाला यह फूल गर्मियों का राजा है। इसका पीला रंग ऊर्जा और पॉजिटिविटी से भर देता है। साथ ही यह बीजों के लिए भी उगाया जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पेंटास

अगर आप अपने गार्डन में तितलियों को बुलाना चाहते हैं, तो पेंटास फूल जरूर लगाएं। यह छोटे-छोटे स्टार शेप वाले फूल गर्मियों में बहुत खिलते हैं।

Image credits: pinterest

गोरे बदन पर नहीं लगेगा धूप का दाग! पहनें कॉटन पाकिस्तानी सूट विद चार्म

मायके आएं तो भाभी के लिए लाएं, ऑर्गेंजा सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा

Sequin Saree का श्रृंगार करें पूरा, पहनें 7 इयररिंग्स डिजाइंस

भरी पार्टी में AC की नहीं पड़ेगी जरूरत, पहनें हवादार+खुले Long Strapless Blouse