Hindi

मायके आएं तो भाभी के लिए लाएं, ऑर्गेंजा सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा

Hindi

येलो ऑर्गेंजा सूट के साथ पिंक दुपट्टा

पिंक दुपट्टा कई कलर के सूट पर खूबसूरत लगता है। आप इस तरह के दुपट्टे को येलो ऑर्गेंजा सूट, ग्रीन ऑर्गेंजा सलवार सूट या फिर व्हाइट कुर्ती के साथ भी ओढ़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्पल ऑर्गेजा सूट विद येलो दुपट्टा

पर्पल ऑर्गेंजा सूट के साथ येलो दुपट्टा कैरी करके हसीन लग सकती हैं। हैवी वर्क सूट के साथ फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा दुपट्टा यूनिक लुक क्रिएट करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइम ग्रीन सूट के साथ ड्यूल शेड्स दुपट्टा

लाइम ग्रीन सूट के साथ आप कुछ इस तरह का कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा ले सकती हैं। लाइट ब्लू और ऑरेंज शेड्स दुपट्टा आपको हर पार्टी की जान बना देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रीम कलर सूट के साथ ग्रीन दुपट्टा

समर में पार्टी में जाना है तो आप कुछ इस तरह के सूट-दुपट्टा स्टाइल कर सकते हैं। जरी वर्क से सजे लॉन्ग सूट और मल्टीकलर पजामी के साथ ग्रीन ऑर्गेंजा दुपट्टा काफी सही लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट ग्रीन अनारकली सूट के साथ डार्क ब्लू दुपट्टा

लाइट ग्रीन सूट के साथ डार्क ब्लू दुपट्टा भी खूबसूरत लग रहा है। अगर आपको ड्रेस में एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो इस तरह के लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

भगवा सूट के साथ ब्लू दुपट्टा

समर में अगर आपको फ्रेश लुक चाहिए तो फिर इस तरह के सूट और दुपट्टा को चुन सकती हैं। भगवा रंग के सूट के साथ ब्लू दुपट्टा जानदार लग रहा है।

Image credits: pinterest

Sequin Saree का श्रृंगार करें पूरा, पहनें 7 इयररिंग्स डिजाइंस

भरी पार्टी में AC की नहीं पड़ेगी जरूरत, पहनें हवादार+खुले Long Strapless Blouse

तितली बनी उड़ती फिरेंगी आप, जब पहनेंगी हल्के-फुल्के बगरू प्रिंट कॉटन लहंगे

भाभी के गुण गाएगा सारा मोहल्ला, Samantha की तरह चुनें साड़ी स्टाइलिंग