Hindi

तितली बनी उड़ती फिरेंगी आप, जब पहनेंगी हल्के बगरू प्रिंट कॉटन लहंगे

Hindi

बगरू प्रिंट कॉटन लहंगे की खासियत

बगरू प्रिंट कॉटन लहंगे समर फ्रेंडली होते हैं, जिन्हें आप गर्मियों में कैरी करके कूल+कंफर्टेबल लुक पा सकती हैं। इसमें हैंड ब्लॉक प्रिंट होते हैं, जो बहुत ही ट्रेंडी लगते हैं।

Image credits: Instagram@pushpagangwarofficial
Hindi

रेड एंड ब्लैक बगरू प्रिंट लहंगा

समर में किसी पूजा-पाठ या प्रोग्राम के दौरान आप रेड और क्रीम कलर का हैंड ब्लॉक प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का जिग-जैग स्ट्राइप्स वाला कॉटन ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@pushpagangwarofficial
Hindi

ब्लू एंड व्हाइट बगरू प्रिंट लहंगा

बगरू प्रिंट फैब्रिक में ब्लू और व्हाइट कलर बहुत ही ट्रेंडी और खूबसूरत लगते हैं। आप व्हाइट बेस में ब्लू प्रिंटेड लहंगा बनवाएं। इसके साथ हैंड ब्लॉक प्रिंट ब्लाउज और चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram@pushpagangwarofficial
Hindi

पीच और रेड कॉम्बिनेशन लहंगा

बगरू प्रिंट में आप इस तरह से पत्तियों के प्रिंट वाला पीच कलर का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ लीफ प्रिंटेड रेड ब्लाउज और ब्लैक और रेड कलर की कंट्रास्ट चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram@adhyalabel
Hindi

ग्रे एंड ब्लैक लहंगा लुक

गर्मियों में सूदिंग लुक के लिए यंग गर्ल्स पर ग्रे कलर का व्हाइट प्रिंटेड लहंगा बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ चेक्स प्रिंट वाला एल्बो स्लीव्स लॉन्ग ब्लाउज और कॉटन चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram@adhyalabel
Hindi

लीफ प्रिंट कॉटन लहंगा

ब्लैक कलर के बेस में आप क्रीम कलर का लीफ प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ क्रीम कलर का ही ब्लाउज पहनें और कंट्रास्ट में ब्लैक कलर की चुन्नी पहनकर लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram@adhyalabel

भाभी के गुण गाएगा सारा मोहल्ला, Samantha की तरह चुनें साड़ी स्टाइलिंग

समर सीजन में जन्मे बच्चों को दें सुपर कूल नेम, यूनिक है नाम का अर्थ

होंठों से आईब्रो तक, चिंत्रागदा के 5 मेकअप टिप्स से बन जाएं एथनिक लुक की Queen

BF की बढ़ेगी चाहत! Tamannaah Bhatia सी 7 साड़ी पहन उड़ाएं नींद