Hindi

BF की बढ़ेगी चाहत! Tamannaah Bhatia सी 7 साड़ी पहन उड़ाएं नींद

Hindi

सीक्विन वर्क डबल शेड साड़ी

पार्टी में हॉट लुक पाना है तो तमन्ना की तरह आप भी सीक्विन वर्क डबल शेड साड़ी चुनें। साथ ही चोकर स्टाइल नेकलेस और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क चंदेरी सिल्क साड़ी

तमन्ना भाटिया ने ब्लू कलर में चंदेरी सिल्क साड़ी वियर की है। साड़ी के बॉर्डर पर कमाल का एंब्रॉयडरी वर्क है। इसके साथ हैवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज चार चांद लगा रहा है।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

हैंडक्राफ्ट गोटा बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी

एक्ट्रेस इस एंब्रॉयडरी वर्क ऑर्गेंजा साड़ी में बहुत ही स्टाइलिश नजर आ रही हैं। साथ ही ब्लाउज की स्लीव का डिजाइन बहुत यूनिक है। आप भी पार्टी के लिए ऐसी हैंडक्राफ्ट साड़ी चुनें।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

क्लासिक कांजीवरम जरी साड़ी

मैटेलिक साड़ी हमेशा हाई डिमांड में रहती हैं। तमन्ना इस क्लासिक कांजीवरम जरी साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हैं। साथ ही ब्लाउज का डिजाइन भी काफी यूनिक है। इसे आप जरूर एकबार आजमाएं।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

लाइटवेट प्रिंटेड शिफॉन साड़ी

तमन्ना की ये रेड कलर की प्रिंटेड साड़ी बहुत कमाल की चॉइस है। इस शिफॉन साड़ी साथ में उन्होंने हॉल्टर नेक स्टाइल ब्लाउज पहना है। एक्ट्रेस का ये लुक क्लासी लग रहा है।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

गोल्डन वर्क बनारसी सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस ने डबल शेड बनारसी साड़ी पहनी है। लाइट वेट ज्वेलरी और बन हेयर स्टाइल के साथ आप भी ऐसी शानदान गोल्डन वर्क बनारसी सिल्क साड़ी पहन ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

मैटलिक शेड टिश्यू साड़ी

तमन्ना की ये लाइटवेट प्लेन मैटलिक शेड टिश्यू साड़ी भी परफेक्ट है। पफ स्लीव ब्लाउज के साथ इसे पेयर करके वो बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। आप भी इस साड़ी डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram

फीका दिखेगा फैशन का जलवा ! अगर क्लोसेट में नहीं हैं ये Blouse Designs

गर्मियों में बैकलेस नहीं हाई नेक पहनें ब्लाउज, नहीं होगा बदन काला

नहीं दिखेगी ब्रा की पट्टी, चुस्त फिटिंग के लिए पहनें 7 Padded Blouse

नथिया पर अटकेगी पिया की जिया, अक्षय तृतीया पर मांग लें Bali Nose Ring