Hindi

फीका दिखेगा फैशन का जलवा ! अगर क्लोसेट में नहीं हैं ये Blouse Designs

Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

मैरिड वुमन्स के लिए मिरर वर्क जरूर होना चाहिए। ये आजकल फैशन स्टेटमेंट बना हुआ है। आप इसे प्लेन-हैवी हर तरह की साड़ी संग पहन सकती हैं। रेडीमेड 1000 रु तक ये मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

लहंगा हो या साड़ी जब बात बोल्ड लुक की आती है तो डीप नेक ब्लाउज का नाम जरूर लिया जाता है। आप इसे स्टिच कराने के साथ कस्टमाइज करें। इसे कंट्रास्ट लुक में रिक्रिएट किया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज स्मॉल-हैवी दोनों बस्ट पर खिलता है। अगर आप अक्सर चेस्ट को लेकर अन्कंफर्टेबल रहती हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर रखें। ये ब्लाउज सारा फोकस क्लीवेज पर रखता है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

इन दिनों महिलाओ को ब्रालेट ब्लाउज भी पसंद आ रहे हैं। आप वन या ब्रॉड स्ट्रिप पर इसे बनवाएं। ये लहंगा-साड़ी को सेसी बनाएंगे। रुकल ने गला बंद दुपट्टा संग इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

पान शेप ब्लाउज की डिजाइन

पान शेप ब्लाउज कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। आप ऐसे ब्लाउज में थोड़ा ट्विस्ट जोड़ते हुए ये डिजाइन बैक में बनवा सकती हैं। ये बोल्ड डिजाइन हैं, इसलिए मेकअप-ज्वेलरी हल्की रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन ब्लाउज भी हर महिला के पास होना चाहिए। ये हर तरह की साड़ी साथ मैच कर जाता है। अब सितारों-नग का जमाना गया। आप हैवी जरी या एंब्रॉयडर्ड वर्क पर गोल्डन ब्लाउज खरीदें। 

Image credits: instagram
Hindi

पैडेड ब्लाउज डिजाइन

ब्रा के झंझट से बचना चाहती हैं तो पैडेड ब्लाउज भी क्लोसेट में होना चाहिए। ये आपको परफेक्ट फिटिंग देगा, साथ ही बहुत बोल्ड लगेगा। रेडीमेड इस तरह के ब्लाउज कई पैटर्न पर मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

गर्मियों में बैकलेस नहीं हाई नेक पहनें ब्लाउज, नहीं होगा बदन काला

नहीं दिखेगी ब्रा की पट्टी, चुस्त फिटिंग के लिए पहनें 7 Padded Blouse

नथिया पर अटकेगी पिया की जिया, अक्षय तृतीया पर मांग लें Bali Nose Ring

छुप जाएगी उम्र+खिल जाएगा तन, ट्राई करें रवीना टंडन से 7 एथनिक सूट