Hindi

गर्मियों में बैकलेस नहीं हाई नेक पहनें ब्लाउज, पाएं ग्लैमरस लुक

Hindi

हाईनेक स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन

अपने लुक को कुछ नया और ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं को आप ऐसे डिजाइनर हाई नेक ब्लाउज बनवाएं। ये आपको गर्मियों में पसीने की चिपचिपाहट से राहत देगा, साथ ही आप बेहद हसीन नजर आएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

हाई नेक चेन एंड फ्रिल ब्लाउज डिजाइन

अगर आपको बैक लेक ब्लाउज पहनना अनकंफर्टेबल लगता है तो आप ऐसे ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसमे आपका लुक बेहद क्लासिक नजर आएगा। इसमें लगा फ्रिल ब्लाउज की खूबसूरती को बढ़ा रह।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई नेक ट्रैंगल ब्लाउज डिजाइन

बनारसी साड़ी हो या सिल्क, अपने लुक को परफेक्ट टच देना चाहती हैं तो हाइ नेक ब्लाउज की खूबसूरत बैक डिजाइन बनवाएं। इसमें आप बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

हाई नेक लेस ब्लाउज डिजाइन

अपने हैवी साड़ी के साथ ब्लाउज को भी हैवी टच देना चाबती हैं, तो आप बैक के डिजाइन में ऐसे लेस लगवाएं। ये आपके ब्लाउज के लुक में चार चांज लगा देगा।

Image credits: instagram
Hindi

हाई नेक फुल कवर बैक डिजाइन

आप अपने लुक को क्लासिक टच देना चाहती हैं को हैवी साड़ी के साथ ऐसे हाई नेक बैक ब्लाउज डिजाइन बनवाएं। इसके बैक में आप चेन की जगह हुक भी डलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हाई नेक बर्फी कट ब्लाउज डिजाइन

स्टाइलिश और यूनिक लुक के लिए बैक लेस नहीं बल्कि हाइ नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज में पा सकती हैं। आप अपने ब्लाउज के बैक में बर्फी कट बनवाएं। ये आपको कमाल का लुक देगा।

Image credits: pinterest

नहीं दिखेगी ब्रा की पट्टी, चुस्त फिटिंग के लिए पहनें 7 Padded Blouse

नथिया पर अटकेगी पिया की जिया, अक्षय तृतीया पर मांग लें Bali Nose Ring

छुप जाएगी उम्र+खिल जाएगा तन, ट्राई करें रवीना टंडन से 7 एथनिक सूट

सिंपल-एलीगेंट और बजट-फ्रेंडली! Office के लिए बेस्ट Cotton Kurti