Hindi

छुप जाएगी उम्र+खिल जाएगा तन, ट्राई करें रवीना टंडन से 7 एथनिक सूट

Hindi

1. कढ़ाई वर्क सूट

50 प्लस में भी लेडीज खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो वे रवीना टंडन के लुक को कॉपी कर सकती हैं। आप सिल्क का हैवी कढ़ाई किया सूट कैरी करें।। आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

2. थ्रेड वर्क सूट

आप थ्रेड वर्क सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। ऑफ व्हाइट या फिर किसी भी लाइट कलर के सूट पर थ्रेड वर्क बहुत शानदार दिखेगा। इसके साथ आप हैवी बॉर्डर वाला दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. फैन्सी सूट

फैन्सी सूट्स तीज-त्योहारों पर पहन सकते हैं। सिल्क के इस सूट पर जरी से हैवी योक बना है। साथ ही कुर्ते पर गोल्डन बूटियां भी बनी हैं। कुर्ते के बॉटम में भी हैवी बॉर्डर है।

Image credits: instagram
Hindi

4. कशीदाकारी सूट

कशीदाकारी किया सूट आप डेली यूज या फिर ऑफिस में भी स्टाइल कर सकती हैं। ऑफ व्हाइट कलर के इस सूट में मरून और हरे रंग के धागों से फूल-पत्तियां बनाई है। वहीं, दुपट्टा पर भी वर्क है।

Image credits: instagram
Hindi

5. जरी वर्क सूट

जरी वर्क सूट की डिमांड सबसे ज्यादा है। लेडीज इन्हें शादी में पहनना पसंद कर रही हैं। इस सूट में जरी के धागों से शानदार योक बना है। साथ ही पूरे सूट पर बारीक डॉट्स भी बने हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

6. प्रिंटेड सूट

प्रिंटेड सूट भी क्लासी लुक देते हैं। आप ऑफिस में इस तरह से डिफरेंट प्रिंट के घेरदार सूट स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक एलीगेंट और सोबर दिखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

7. अम्ब्रेला सूट

अम्ब्रेला स्टाइल सूट काफी डिमांड में हैं। यलो-गोल्डन इस कुर्ते के नेक पर जरी से हल्का काम किया है। साथ ही कॉन्ट्रास्ट कलर का सलवार इसपर खूब जंचेगा। 

Image credits: instagram

सिंपल-एलीगेंट और बजट-फ्रेंडली! Office के लिए बेस्ट Cotton Kurti

ढलती उम्र में छलकेगी जवानी! श्वेता तिवारी के फॉर्मल लुक से सीखें फैशन

कॉटन-रेयोन हुआ ओल्ड फैशन, ये 6 मलमल साड़ी पहन पतली कमरिया करें फ्लॉन्ट

40+ की उम्र में भी मियां जी बोलेंगे माशाअल्लाह, पहनें Sagarika से 8 सूट