Hindi

कॉटन-रेयोन हुआ ओल्ड फैशन, ये 6 मलमल साड़ी पहन पतली कमरिया करें फ्लॉन्ट

Hindi

Zig-Zag पैटर्न मलमल साड़ी

मलमल की सिंपल साड़ी नहीं चाहिए कुछ हटके तो इस तरह के स्टाइलिश Zig-Zag पैटर्न की साड़ी देगी आपको ऑफिस में अलग स्टाइल और लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

अजरख प्रिंट मलमल साड़ी

अजरख प्रिंट की साड़ी आजकल मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है, साड़ी की ये डिजाइन मलमल फैब्रिक में आएगी, जो गर्मियों में आपको देगी स्टाइलिल के साथ कंफर्ट लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड पेंटेड मलमल साड़ी

हैंड पेंट साड़ी की फैशन काफी मशहूर हो रही है, ऐसे में अपनी अलमारी में एक हेंड पेंटेड मलमल की साड़ी जरूर रखें। ये साड़ी देगी आपके फैशन को अलग पहचान।

Image credits: Pinterest
Hindi

टाई एंड डाई मलमल साड़ी

मल्टी कलर में ये टाई एंड डाई मलमल की साड़ी दिखने में तो बेहद स्टाइलिश है, स्लिम वुमन को अगर अपनी पतली कमरिया फ्लॉन्ट करनी है, तो ये साड़ी देगी परफेक्ट लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ पैटर्न मलमल साड़ी

मलमल की ये साड़ी बेहद शानदार और कंफर्टेबल है, ऑफिस वियर के लिए हो या घर पहनने के लिए ये साड़ी आपके लुक पर चार चांद लगा देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बंधेज एंड डाई मलमल साड़ी

घर पहनने के लिए हो या फिर वर्किंग वुमन के लिए खूबसूरत साड़ी ये बंधेज और टाई एंड डाई पैटर्न की साड़ी शरीर के लिए आरामदायक होने के साथ-साथ दिखने में स्टाइलिश है। 

Image credits: Pinterest

40+ की उम्र में भी मियां जी बोलेंगे माशाअल्लाह, पहनें Sagarika से 8 सूट

सीधी+हंसमुख बहू का मिलेगा खिताब! चुनें Disha parmar से 6 साड़ी-ब्लाउज लुक

सस्टेनेबल Ajrakh फैशन! UV प्रोटेक्शन जैसे 7 बड़े फायदे

स्टाइलिश लड़कियों के लिए क्लासिक क्लचेस, ऐसे करें लुक को कंप्लीट