कॉटन-रेयोन हुआ ओल्ड फैशन, ये 6 मलमल साड़ी पहन पतली कमरिया करें फ्लॉन्ट
Other Lifestyle Apr 16 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
Zig-Zag पैटर्न मलमल साड़ी
मलमल की सिंपल साड़ी नहीं चाहिए कुछ हटके तो इस तरह के स्टाइलिश Zig-Zag पैटर्न की साड़ी देगी आपको ऑफिस में अलग स्टाइल और लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
अजरख प्रिंट मलमल साड़ी
अजरख प्रिंट की साड़ी आजकल मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है, साड़ी की ये डिजाइन मलमल फैब्रिक में आएगी, जो गर्मियों में आपको देगी स्टाइलिल के साथ कंफर्ट लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंड पेंटेड मलमल साड़ी
हैंड पेंट साड़ी की फैशन काफी मशहूर हो रही है, ऐसे में अपनी अलमारी में एक हेंड पेंटेड मलमल की साड़ी जरूर रखें। ये साड़ी देगी आपके फैशन को अलग पहचान।
Image credits: Pinterest
Hindi
टाई एंड डाई मलमल साड़ी
मल्टी कलर में ये टाई एंड डाई मलमल की साड़ी दिखने में तो बेहद स्टाइलिश है, स्लिम वुमन को अगर अपनी पतली कमरिया फ्लॉन्ट करनी है, तो ये साड़ी देगी परफेक्ट लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
लीफ पैटर्न मलमल साड़ी
मलमल की ये साड़ी बेहद शानदार और कंफर्टेबल है, ऑफिस वियर के लिए हो या घर पहनने के लिए ये साड़ी आपके लुक पर चार चांद लगा देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बंधेज एंड डाई मलमल साड़ी
घर पहनने के लिए हो या फिर वर्किंग वुमन के लिए खूबसूरत साड़ी ये बंधेज और टाई एंड डाई पैटर्न की साड़ी शरीर के लिए आरामदायक होने के साथ-साथ दिखने में स्टाइलिश है।