सस्टेनेबल Ajrakh फैशन! UV प्रोटेक्शन जैसे 7 बड़े फायदे
Hindi

सस्टेनेबल Ajrakh फैशन! UV प्रोटेक्शन जैसे 7 बड़े फायदे

Ajrakh पहनने के 7 बड़े फायदे
Hindi

Ajrakh पहनने के 7 बड़े फायदे

Ajrakh फैशन न सिर्फ पारंपरिक और स्टाइलिश होता है, बल्कि ये सस्टेनेबल भी है और हेल्थ के लिए कई वैज्ञानिक रूप से फायदेमंद पहलू रखता है। Ajrakh प्रिंट फैब्रिक पहनने के 7 बड़े फायदे।

Image credits: Pinterest: MySilkLove
केमिकल-फ्री नेचुरल डाई
Hindi

केमिकल-फ्री नेचुरल डाई

Ajrakh फैब्रिक में इंडिगो, हरड़, फिटकरी, अनार के छिलके से बने प्राकृतिक रंग (natural dyes) इस्तेमाल होते हैं। ये स्किन-फ्रेंडली होते हैं। एलर्जी, खुजली या स्किन रिएक्शन नहीं करते।

Image credits: instagram
टॉक्सिन-फ्री फैब्रिक से आराम
Hindi

टॉक्सिन-फ्री फैब्रिक से आराम

Ajrakh में आमतौर पर ऑर्गेनिक कॉटन या खादी का प्रयोग होता है। ये कपड़ा त्वचा को सांस लेने देता है और टॉक्सिक केमिकल्स से दूर रखता है, जिससे हॉर्मोनल बैलेंस और इम्यूनिटी बनी रहती है।

Image credits: pinterest
Hindi

UV प्रोटेक्शन में असरदार

नेचुरल डाई जैसे इंडिगो और कट्ठा में ऐसे गुण होते हैं जो कपड़े को UV rays से प्राकृतिक सुरक्षा देते हैं। इससे धूप में भी पहनने पर त्वचा को हानि नहीं होती।

Image credits: Pinterest: MySilkLove
Hindi

थर्मो-रेग्युलेटिंग प्रॉपर्टी

Ajrakh में उपयोग होने वाला हैंडलूम कॉटन गर्मियों में शरीर को ठंडा और सर्दियों में गर्म बनाए रखने में मदद करता है। ये बॉडी टेम्परेचर बैलेंस रखता है, जिससे पसीना व थकान कम होती है।

Image credits: instagram
Hindi

स्किन pH को बनाए रखना

नॉर्मल सिंथेटिक फैब्रिक्स स्किन का pH बिगाड़ सकते हैं। स्किन ड्रायनेस या एक्ने जैसी दिक्कतें आती हैं। लेकिन Ajrakh जैसे alkaline-balanced नेचुरल फैब्रिक pH को बरकरार रखते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

माइंड को करता है शांत

Ajrakh की ब्लॉक प्रिंटिंग में इस्तेमाल होने वाले कुछ प्राकृतिक रंगों में हल्की सी मिट्टी या हर्बल महक होती है जो पहनने वाले को मनोवैज्ञानिक रूप से शांति और ताजगी का एहसास कराती है।

Image credits: pinterest
Hindi

सस्टेनेबल फैशन से मानसिक संतुलन

जब पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाला कपड़ा पहनते हैं, तो Conscious Living का अनुभव होता है। यह मेंटल वेलबीइंग, संतुलन और पॉजिटिविटी लाता है, जिसे अब साइको-फैशन थेरेपी कहते है।

Image credits: pinterest

स्टाइलिश लड़कियों के लिए क्लासिक क्लचेस, ऐसे करें लुक को कंप्लीट

गोरी चिट्टी बहू लगेगी दूध सी सफेद, पहनें Sagarika Ghatge सी 8 क्लासी साड़ी

नए जमाने के फैशनेबल ब्लाउज, नेकलाइन ऐसी नहीं पड़ेगी नेकलेस की जरूरत

गर्मी का भूत भागेगा तुरंत! 5 Off Shoulder ड्रेस पहन लें राहत की सांस!