Hindi

गोरी चिट्टी बहू लगेगी दूध सी सफेद, पहनें Sagarika Ghatge सी 8 साड़ी

Hindi

सागरिका घाटगे के साड़ी लुक्स

चक दे इंडिया गर्ल सागरिका घाटगे के साड़ी लुक्स एक नंबर हैं। गोरी चिट्टी लड़कियां उनकी तरह येलो कलर की सिल्क साड़ी पहनकर और भी वाइब्रेंट और प्यारी दिख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट साड़ी करें ट्राई

सागरिका घाटगे की तरह रॉयल और क्लासी लुक अपनाने के लिए आप प्याजी कलर की नेट की साड़ी कैरी करें। जिसके ऊपर कट वर्क लेस दी हुई है और उसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा फैब्रिक में आप पिस्ता ग्रीन कलर की साड़ी भी किसी डे फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। जिसके ऊपर सिल्वर कलर का लीफ प्रिंट ऑल ओवर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

नई नवेली दुल्हन पर इस तरह की गोल्डन टिशू साड़ी बहुत खूबसूरत लगेगी। इसके ऊपर डार्क गोल्ड कलर का बॉर्डर दिया हुआ है। इसके साथ सागरिका ने गोल्डन कलर का ही ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक प्रिंटेड साड़ी लुक

सागरिका का यह लुक आप किसी नाइट पार्टी में कैरी कर सकती हैं। गोरी-चिट्टी लड़कियों पर ब्लैक कलर की साड़ी बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें गोल्डन कलर का जरी का बूटी वर्क ऑल ओवर किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहरून साड़ी विद स्टॉल

सागरिका की तरह आप सीक्वेंस फैब्रिक में मेहरून कलर की साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का स्टॉल कैरी करके रॉयल लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्लेन साड़ी की फुल स्लीव्स ब्लाउज

सागरिका की तरह गोरी चिट्टी लड़कियों पर लाल रंग की साड़ी शादी के बाद बहुत खूबसूरत लगेगी। इसके साथ डीप रेड कलर का फुल स्लीव्स ट्रांसपेरेंट डिजाइन का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

नए जमाने के फैशनेबल ब्लाउज, नेकलाइन ऐसी नहीं पड़ेगी नेकलेस की जरूरत

गर्मी का भूत भागेगा तुरंत! 5 Off Shoulder ड्रेस पहन लें राहत की सांस!

चिपचिपी गर्मी में दिखें फ्रेश ! कॉटन छोड़ चुनें हल्के पाकिस्तानी सूट

भौजी का चेहरा गर्मी में रहेगा खिला-खिला, चुनें कोटा डोरिया साड़ी