Hindi

नए जमाने के फैशनेबल ब्लाउज, नेकलाइन ऐसी नहीं पड़ेगी नेकलेस की जरूरत

Hindi

1. मेटैलिक सितारों वाली नेकलाइन

ब्लाउज की नेकलाइन बनवाने का नया ट्रेंड आ गया है। नेकलाइन पर इतना हैवी वर्क हो रहा है ताकि नेकलेस की जरूरत ही ना पड़े। ऐसे में आप मेटैलिक सितारों से वर्क की नेकलाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. हैवी वर्क नेकलाइन

आप ब्लाउज पर हैवी वर्क नेकलाइन बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज की नेकलाइन में गोल्डन जरी के धागों से बारीक काम किया है। साथ ही फूल और बेल-बूटियों वाली डिजाइन भी बनी हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

3. स्टोन+मेटैलिक वर्क नेकलाइन

स्टोन और मेटैलिक वर्क नेकलाइन भी ब्लाउज का लुक चेंज कर देती हैं। इस ब्लाउज में लाल और गोल्डन स्टोन लगे हैं। इसमें मेटैलिक के साथ जरी के धागों से बारीक शानदार डिजाइन बनी है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. सितारों+मोतियों की नेकलाइन

सितारों और मोतियों से बनी नेकलाइन आपके ब्लाउज को क्लासी लुक देगी। इसमें मोतियों और जरी के धागों से हाफ राउंड डिजाइन बनी हैं। साथ ही सफेद मोतियों से डिजाइनर फूल भी बने हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

5. हैवी नग वाली नेकलाइन

हैवी नग वाली नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। इसमें नेक पर बड़े-बड़े नगों से लीफ डिजाइन बनी है। साथ ही हरे रंग के धागों से बारीक काम भी किया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

6. जरी वर्क नेकलाइन

जरी वर्क वाली नेकलाइन हर लेडीज की पहनी पसंद है। वे शादी-पार्टी के लिए इसी तरह की हैवी नेकलाइन अपने ब्लाउज में बनवा रही हैं। इससे उन्हें नेकलेस पहनने की झंझट से छुटकारा भी मिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

7. कुंदन वर्क नेकलाइन

कुंदन वर्क नेकलाइन सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। ब्लाउज की नेकलाइन पर सफेद-लाल कुंदन से बनी डिजाइन इसकी रंगत ही बदल देती हैं। इस तरह के ब्लाउज आप कॉन्ट्रास्ट कलर साड़ी कैरी सकती हैं।

Image credits: instagram

गर्मी का भूत भागेगा तुरंत! 5 Off Shoulder ड्रेस पहन लें राहत की सांस!

चिपचिपी गर्मी में दिखें फ्रेश ! कॉटन छोड़ चुनें हल्के पाकिस्तानी सूट

भौजी का चेहरा गर्मी में रहेगा खिला-खिला, चुनें कोटा डोरिया साड़ी

90+ में जोश+जवानी, अपनाएं Dharmendra की 7 lifestyle Tips