Hindi

चिपचिपी गर्मी में दिखें फ्रेश ! कॉटन छोड़ चुनें हल्के पाकिस्तानी सूट

Hindi

पाकिस्तानी मसलिन सलवार सूट

गर्मियों में कॉटन की तरह मसलिन सलवार सूट भी बहुत पसंद किये जाते हैं। आप कॉटन सलवार सूट पहनकर बोर हो गई हैं तो यहां देखें पाकिस्तानी मसलिन सूट के लेटेस्ट डिजाइन। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बांधनी सलवार सूट की डिजाइन

बांधनी पैटर्न पर ऐसा सलवार सूट फॉर्मल से पार्टी तक आपकनी शान बढ़ाएगा। जिसे साटन सिगरेट पैंट और मैचिंग दुपट्टे संग पेयर किया गया है। बाजार में 1000 रु तक ये मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल अंगरखा सलवार सूट

सिंपल लेकिन एलीगेंट दिखना हो तो बिना सोचे प्रिंटेड पैटर्न पर अंगरखा सलवार सूट खरीदें। ये आजकल फैशन स्टेटमेंट बना है। ये बहुत कंफर्ट लुक देता है, जिससे गर्मियों में ये बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल कुर्ता सेट

मसलिन फैब्रिक पर ऐसी सिंपल कुर्ता सेट भी मिल जाएंगे। यहां पर सिगरेट पैंट बहुत सोबर रखी गई है हालांकि आप इसे नेट या फिर लेस वाली पैंट इसे वियर कर फैशनेबल लग सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी डिजाइन सलवार सूट

एलीगेंट-मॉर्डन का तड़का लगाते हुए फुल लेंथ पर ऐसा पाकिस्तानी सूट खरीदें। ऐसे सूट मसलिन के अलावा सिल्क फैब्रिक पर भी आते हैं। जिन्हें आप ज्वेलरी-मेकअप संग रीस्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अफगानी सलवार सूट

अफगानी सूट कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। आप कुछ हल्का लेकिन रॉयल पहनना चाह रही हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। ऐसे सूट संग ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स बहुत प्यारी लगती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल सलवार सूट की डिजाइन

डेलीवियर सलवार सूट की तौर पर ऐसे हल्के प्रिंट वाले कुर्ता सेट की डिजाइन बेहतर रहती है। फुल स्लीव से लेकर स्लीव कट पैटर्न पर ऐसे सूट की ढेरों वैरायटी बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest

भौजी का चेहरा गर्मी में रहेगा खिला-खिला, चुनें कोटा डोरिया साड़ी

90+ में जोश+जवानी, अपनाएं Dharmendra की 7 lifestyle Tips

मर्दाना नहीं लगेगी बॉडी, पहनें लारा दत्ता से फुल कवर लहंगे, हस्बैंड भी होंगे इंप्रेस

पिया की आंखों में चढ़ जाएगा रंग ! खास मौकों पर पहनें 6 Saffron Orange साड़ी