Hindi

मर्दाना नहीं लगेगी बॉडी, पहनें लारा दत्ता से फुल कवर लहंगे

Hindi

लारा दत्ता के लहंगा लुक्स

मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस लारा दत्ता के लहंगे लुक्स कमाल हैं। अगर आपकी हाइट भी टॉल है और ब्रॉड शोल्डर्स हैं, तो आप लारा दत्ता की तरह खूबसूरत लहंगे कैरी कर ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन लहंगा विद हैवी ब्लाउज और चुन्नी

लारा दत्ता की तरह लंबी लड़कियों पर इस तरह का ऑफ व्हाइट कलर का प्लेन बॉडी फिटेड लहंगा बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ जरी वर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज और स्ट्राइप्स चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा+लॉन्ग कुर्ता लुक

लहंगे के साथ ब्लाउज पहनने की जगह लंबी लड़कियां गोल्डन कलर का प्लेन लहंगा पहने और उसके साथ कंट्रास्ट में पिंक स्टैंड कलर फ्रंट बटन वाला स्लीटेड कुर्ता पहन कर लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा+फुल स्लीव्स ब्लाउज

लारा जैसे आप मेहरून कलर का लहंगा पहनें। जिसमें व्हाइट कलर का थ्रेड वर्क किया हुआ है। इसके साथ डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहने और नेट की चुन्नी कैरी करके अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक फ्लोरल प्रिंट लहंगा

लारा दत्ता का यह लुक भी आप ट्राई कर सकती हैं। उन्हें ब्लैक कलर का फ्लेयर लहंगा पहना है। जिस पर कटवर्क फ्लोरल डिजाइन है। इसके साथ फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज और पिंक चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट का लहंगा करें ट्राई

लंबी और ब्रॉड शोल्डर्स गर्ल्स पर इस तरीके का नेट का लहंगा भी बहुत खूबसूरत लगेगा। लारा दत्ता ने पीच कलर का नेट का प्लेयर लहंगा पहना हैं। इसके साथ गोल्डन सीक्वेंस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

पिया की आंखों में चढ़ जाएगा रंग ! खास मौकों पर पहनें 6 Saffron Orange साड़ी

चेहरे की बदली रंगत देगी हसीन लुक ! चुनें माधुरी दीक्षित सी हेयरस्टाइल

भाभी लगेगी मॉडर्न मैम! चुनें रसिका की 7 No-Heat Hairstyle

BF की मॉम देखते ही कर लेंगी पसंद, पहनें Jasmine Bhasin सी 7 साड़ी