माधुरी दीक्षित ने प्लेन साड़ी को मिनिमल और फंकी बनाते हुए साइ़ड हेयर पर पोनी टेल बनाई है। आप ऐसी हेयरस्टाइल आउटिंग या फिर कैजुअल मिटिंग के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
लो मेसी बन
आउटफिट हैवी तो हेयरस्टाइल बिल्कुल सोबर रखनी चाहिए। इससे आउटफिट ओवर नहीं लगता है। माधुरी ने हैवी वर्क इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ लो मेसी बन बनाया है। जिसे बनाना बहुत आसान है।
Image credits: Facebook
Hindi
कर्ल हेयर विद हेयर एक्ससेरीज
जरूरी नहीं है हमेशा भारीभरकम हेयरस्टाइल बनाई जाए। आफ लहंगा संग कर्ल हेयर बनाएं और इसे बटरफ्लाई, पर्ल या किसी भी हेयर एक्सेसरीज से सजाएं। ये बहुत खूबसूरत लगती है।
Image credits: Facebook
Hindi
फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल
बॉलो में वॉल्यूम-लेंथ नहीं है तो टेंशन लेने की बजाय आप फ्रेंच ब्रेड कर सकती हैं। जब भी ये हेयरस्टाइल बनाएं हेयर स्प्रे यूज करें। आप चाहे तो इसे पर्ल से डेकोरेट करें।
Image credits: Facebook
Hindi
विंटेज स्टाइल हाई पोनी
लहंगा-साड़ी के साथ ओपन हेयर का जमाना चला गया। आप विंटेज स्टाइल हाई पोनी बना सकती हैं। ये बहुत बोल्ड लगती है। अगर कम वक्त में कुछ यूनिक चाहिए तो ये बेस्ट रहेगा।
Image credits: Facebook
Hindi
ओपन हेयरस्टाइल विद पफ
बालों में लेंथ तो महारानी लुक फ्लॉन्ट करते हुए ओपन हेयर कर्ल चुनें। एक्ट्रेस ने बालों में फ्रंट से पफ बनाते हुए लाइटवेट कर्ल किया है। साथ में हेयर फ्लीक्स चार चांद लगा रहे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
सिंपल जूड़ा हेयरस्टाइल
आप एक्सपेरिमेंट करना नहीं जानती हैं तो साड़ी के साथ स्लीक स्टाइल सिंपल जूड़ा बनाएं। रोलर की मदद से इसे तैयार किया जा सकता है। साथ में गजरा-आर्टिफिश्यिल फ्लावर संग हैवी लुक दें।