चेहरे की बदली रंगत देगी हसीन लुक ! चुनें माधुरी दीक्षित सी हेयरस्टाइल
Hindi

चेहरे की बदली रंगत देगी हसीन लुक ! चुनें माधुरी दीक्षित सी हेयरस्टाइल

साड़ी के साथ पोनी टेल हेयरस्टाइल
Hindi

साड़ी के साथ पोनी टेल हेयरस्टाइल

माधुरी दीक्षित ने प्लेन साड़ी को मिनिमल और फंकी बनाते हुए साइ़ड हेयर पर पोनी टेल बनाई है। आप ऐसी हेयरस्टाइल आउटिंग या फिर कैजुअल मिटिंग के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Facebook
लो मेसी बन
Hindi

लो मेसी बन

आउटफिट हैवी तो हेयरस्टाइल बिल्कुल सोबर रखनी चाहिए। इससे आउटफिट ओवर नहीं लगता है। माधुरी ने हैवी वर्क इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ लो मेसी बन बनाया है। जिसे बनाना बहुत आसान है।

Image credits: Facebook
कर्ल हेयर विद हेयर एक्ससेरीज
Hindi

कर्ल हेयर विद हेयर एक्ससेरीज

जरूरी नहीं है हमेशा भारीभरकम हेयरस्टाइल बनाई जाए। आफ लहंगा संग कर्ल हेयर बनाएं और इसे बटरफ्लाई, पर्ल या किसी भी हेयर एक्सेसरीज से सजाएं। ये बहुत खूबसूरत लगती है।

Image credits: Facebook
Hindi

फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल

बॉलो में वॉल्यूम-लेंथ नहीं है तो टेंशन लेने की बजाय आप फ्रेंच ब्रेड कर सकती हैं। जब भी ये हेयरस्टाइल बनाएं हेयर स्प्रे यूज करें। आप चाहे तो इसे पर्ल से डेकोरेट करें।

Image credits: Facebook
Hindi

विंटेज स्टाइल हाई पोनी

लहंगा-साड़ी के साथ ओपन हेयर का जमाना चला गया। आप विंटेज स्टाइल हाई पोनी बना सकती हैं। ये बहुत बोल्ड लगती है। अगर कम वक्त में कुछ यूनिक चाहिए तो ये बेस्ट रहेगा। 

Image credits: Facebook
Hindi

ओपन हेयरस्टाइल विद पफ

बालों में लेंथ तो महारानी लुक फ्लॉन्ट करते हुए ओपन हेयर कर्ल चुनें। एक्ट्रेस ने बालों में फ्रंट से पफ बनाते हुए लाइटवेट कर्ल किया है। साथ में हेयर फ्लीक्स चार चांद लगा रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

सिंपल जूड़ा हेयरस्टाइल

आप एक्सपेरिमेंट करना नहीं जानती हैं तो साड़ी के साथ स्लीक स्टाइल सिंपल जूड़ा बनाएं। रोलर की मदद से इसे तैयार किया जा सकता है। साथ में गजरा-आर्टिफिश्यिल फ्लावर संग हैवी लुक दें।

Image credits: Facebook

भाभी लगेगी मॉडर्न मैम! चुनें रसिका की 7 No-Heat Hairstyle

BF की मॉम देखते ही कर लेंगी पसंद, पहनें Jasmine Bhasin सी 7 साड़ी

हुस्न को मिलेगा 100 % कवरेज और Style, चुनें Jasmine Bhasin से 8 सूट

गुलाबी आंखों नहीं होंठों से चलाएं जादू! मेकअप किट में रखें 5 पिंक लिपिस्टिक शेड