दीदी की शादी हो या फिर दोस्त की पार्टी आप येलो जरी वर्क से सजे काफ्तान और स्ट्रेट पैंट में मल्लिका-ए-हुस्न लगेंगी। जैस्मीन की तरह आप भी हेयर और इयररिंग्स को जोड़ें।
अगर एक क्लासिक लुक चाहिए तो अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मीन की तरह अनारकली सूट को तुरंत खरीद लें। सूट के बॉर्डर औ स्लीव्स पर गोल्डन गोट्टा लगाया गया है। वहीं दुपट्टे भी सुंदर है।
जैस्मीन भसीन ने लॉन्ग अनारकली सूट पहना है। सूट पर सिल्वर जरी और सीक्वेंस का वर्क है। एक्ट्रेस ने इसके साथ पिंक कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा लिया है जो काफी शानदार लग रहा है।
गोल्डन लेस से सजे रेड काफ्तान में जैस्मीन गॉर्जियस लग रही हैं। शॉर्ट काफ्तान के साथ एक्ट्रेस ने स्ट्रेट टाइट पैंट पहना है। खुले बाल में वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं।
शादी या फिर फेस्टिव सीजन के लिए जैस्मीन का यह सूट लुक भी बहुत शानदार है। अनारकली सूट पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने पिंक दुपट्टा लिया है।
अगर आपको थोड़ा लीक से हटकर लुक चाहिए तो फिर पंजाबी सूट डिजाइन कॉपी कर सकती हैं। नियॉन ग्रीन शॉर्ट कुर्ता के साथ एक्ट्रेस ने धोती जोड़ा है और ऊपर से दुपट्टा।
हैवी वर्क सी ग्रीन सूट में जैस्मी की खूबसूरती छलक रही है। एक्ट्रेस ने सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट ऑरेंज दुपट्टा लिया है और हैवी झुमका पहना है।