हुस्न को मिलेगा 100 % कवरेज और Style, चुनें Jasmine Bhasin से 8 सूट
Hindi

हुस्न को मिलेगा 100 % कवरेज और Style, चुनें Jasmine Bhasin से 8 सूट

येलो हैवी वर्क काफ्तान विद स्ट्रैट पैंट
Hindi

येलो हैवी वर्क काफ्तान विद स्ट्रैट पैंट

दीदी की शादी हो या फिर दोस्त की पार्टी आप येलो जरी वर्क से सजे काफ्तान और स्ट्रेट पैंट में मल्लिका-ए-हुस्न लगेंगी। जैस्मीन की तरह आप भी हेयर और इयररिंग्स को जोड़ें।

Image credits: instagram
गोटापट्टी अनारकली सूट
Hindi

गोटापट्टी अनारकली सूट

अगर  एक क्लासिक लुक चाहिए तो अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मीन की तरह अनारकली सूट को तुरंत खरीद लें। सूट के बॉर्डर औ स्लीव्स पर गोल्डन गोट्टा लगाया गया है। वहीं दुपट्टे भी सुंदर है।

Image credits: instagram
ऑरेंज सूट विद कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा
Hindi

ऑरेंज सूट विद कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा

जैस्मीन भसीन ने लॉन्ग अनारकली सूट पहना है। सूट पर सिल्वर जरी और सीक्वेंस का वर्क है। एक्ट्रेस ने इसके साथ पिंक कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा लिया है जो काफी शानदार लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

रेड काफ्तान सूट

गोल्डन लेस से सजे रेड काफ्तान में जैस्मीन गॉर्जियस लग रही हैं। शॉर्ट काफ्तान के साथ एक्ट्रेस ने स्ट्रेट टाइट पैंट पहना है। खुले बाल में वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑरेंज अनारकली सूट

शादी या फिर फेस्टिव सीजन के लिए जैस्मीन का यह सूट लुक भी बहुत शानदार है। अनारकली सूट पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने पिंक दुपट्टा लिया है। 

Image credits: instagram
Hindi

नियॉन ग्रीन धोती कुर्ता

अगर आपको थोड़ा लीक से हटकर लुक चाहिए तो फिर पंजाबी सूट डिजाइन कॉपी कर सकती हैं। नियॉन ग्रीन शॉर्ट कुर्ता के साथ एक्ट्रेस ने धोती जोड़ा है और ऊपर से दुपट्टा।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी वर्क सी ग्रीन सूट

हैवी वर्क सी ग्रीन सूट में जैस्मी की खूबसूरती छलक रही है। एक्ट्रेस ने सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट ऑरेंज दुपट्टा लिया है और हैवी झुमका पहना है।

Image credits: instagram

गुलाबी आंखों नहीं होंठों से चलाएं जादू! मेकअप किट में रखें 5 पिंक लिपिस्टिक शेड

घर पर एक साथ आई है दो खुशियां, यहं से चुनें जुड़वां बच्चों के नाम

गर्मी में न लादे कंधे पर बोझ! चुनें खुले-खुले 6 Strapped White kurta सेट

सोने का हार नहीं पर्ल के सेट पर आ जाएगा दिल, देखें नेकलेस की नई डिजाइन