गर्मी में न लादे कंधे पर बोझ! चुनें खुले 6 Strapped White kurta सेट
Hindi

गर्मी में न लादे कंधे पर बोझ! चुनें खुले 6 Strapped White kurta सेट

फ्लोरल प्रिंट स्ट्रेप्ड कुर्ता सेट
Hindi

फ्लोरल प्रिंट स्ट्रेप्ड कुर्ता सेट

गर्मियों में फुल या फिर हाफ आस्तीन के बजाय स्ट्रैप कुर्ता पहन सकती हैं। ऐसे कुर्ते से गर्मियों में राहत देते हैं। फ्लोरल कुर्ते के साथ शरारा सेट खरीद सकती हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
जामदानी हॉल्टर नेक स्ट्रेप्ड कुर्ता
Hindi

जामदानी हॉल्टर नेक स्ट्रेप्ड कुर्ता

गरारा सेट के साथ हॉल्टर नेक कुर्ती ट्राई करके देखें। प्रिंटेड दुपट्टा आपके ऊपर खूब प्यारा लगेगा।

Image credits: SOCIAL MEDIA
चिकनकारी स्ट्रेप्ड कुर्ता
Hindi

चिकनकारी स्ट्रेप्ड कुर्ता

आप चाहे तो चिकनकारी कुर्ता भी पहन सकती हैं। इसमें आपको नूडल स्ट्रैप के साथ डबल स्ट्रैप भी मिल जाएगी। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पोल्क शरारा के साथ कुर्ता सेट

लुक को गर्मी में फंकी बनाना चाहते हैं तो कलरफल दुपट्टा पेयर किया जा सकता है।सफेद और काले रंग के सेट के साथ कलरफुल चुन्नी आपको सबसे अलग दिखाएगी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

एंब्रॉयडरी आइवरी स्ट्रेप कुर्ता

अगर किसी पार्टी के लिए जा रही हैं तो स्ट्रेप कुर्ता में वाइट या आइवरी कलर चुनें। कुर्ते के बॉर्डर में एब्रॉयडरी वर्क जचेगा। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

प्लेन स्ट्रेप्ड कुर्ता सेट

आप चाहे तो गर्मियों की प्लेन स्ट्रेट कुर्ता भी खरीद सकती हैं। प्लेन कुर्ते के साथ में सलवार या दुपट्टा प्रिंटेड चुनें। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

सोने का हार नहीं पर्ल के सेट पर आ जाएगा दिल, देखें नेकलेस की नई डिजाइन

ऑफिस लुक से एथनिक तक, Sonam Kapoor के 6 हेयरस्टाइल हैं जबरदस्त!

Stylish Stitch Saree पर कोई भी नहीं चलेगा ब्लाउज डिजाइन! देखें कुछ नया

फ्लैट छोड़ हाई हील्स का लें मजा, Try करें 7 फैशनेबल प्रिंटेड फुटवेयर