बबल ब्रेड हेयरस्टाइल में सोनम काफी फैंसी लग रही हैं। ऐसी हेयरस्टाइल को ब्रेड में रिबन बांधकर क्रिएट किया जा सकता है।
आप बालों में फैंसी मेटल एसेसरीज का इस्तेमाल कर उन्हें खास बना सकती हैं। ऑफिस से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक में ऐसा लुक छा जाएगा।
बालों को हल्का कर्ल करके एथनिक लुक में सज जाएं। आप सोनम कपूर की तरह अप बन हेयरस्टाइल बनाकर सज सकती हैं।
स्ट्रेट बालों में सिंपल पोनीटेल बनाकर आप सज सकती हैं। ऐसे बाल दिखने में खूबसूरत लगेंगे और जल्दी हेयरस्टाइल भी रेडी हो जाएगा।
बालों को खोलकर स्ट्रेटनर की मदद से सीधा कर लें। आप चाहे तो साइड ब्रेड बनाकर भी हसीन दिख सकती हैं।
अगर स्ट्रेट बाल पसंद नहीं हैं तो बालों को कर्ल करके भी खुद को गॉर्जियस लुक दें। आप स्मूद हेयर के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Stylish Stitch Saree पर कोई भी नहीं चलेगा ब्लाउज डिजाइन! देखें कुछ नया
फ्लैट छोड़ हाई हील्स का लें मजा, Try करें 7 फैशनेबल प्रिंटेड फुटवेयर
सूरत गुलाबी चाल नवाबी! Sharmila की साड़ियां 60s में देगी गजब रुबाब
सांवली लड़कियां पहनें इस रंग की साड़ी, लगेंगी हुस्न परी