Hindi

ऑफिस लुक से एथनिक तक, Sonam Kapoor के 6 हेयरस्टाइल हैं जबरदस्त!

Hindi

बबल ब्रेड हेयरस्टाइल

बबल ब्रेड हेयरस्टाइल में सोनम काफी फैंसी लग रही हैं। ऐसी हेयरस्टाइल को ब्रेड में रिबन बांधकर क्रिएट किया जा सकता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

करें हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल

आप बालों में फैंसी मेटल एसेसरीज का इस्तेमाल कर उन्हें खास बना सकती हैं। ऑफिस से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक में ऐसा लुक छा जाएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

अप बन हेयरस्टाइल

बालों को हल्का कर्ल करके एथनिक लुक में सज जाएं। आप सोनम कपूर की तरह अप बन हेयरस्टाइल बनाकर सज सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेट बालों में सिंपल पोनीटेल

स्ट्रेट बालों में सिंपल पोनीटेल बनाकर आप सज सकती हैं। ऐसे बाल दिखने में खूबसूरत लगेंगे और जल्दी हेयरस्टाइल भी रेडी हो जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन हेयर लुक

बालों को खोलकर स्ट्रेटनर की मदद से सीधा कर लें। आप चाहे तो साइड ब्रेड बनाकर भी हसीन दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कर्ली हेयर लगेंगे खूब

अगर स्ट्रेट बाल पसंद नहीं हैं तो बालों को कर्ल करके भी खुद को गॉर्जियस लुक दें। आप स्मूद हेयर के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

Stylish Stitch Saree पर कोई भी नहीं चलेगा ब्लाउज डिजाइन! देखें कुछ नया

फ्लैट छोड़ हाई हील्स का लें मजा, Try करें 7 फैशनेबल प्रिंटेड फुटवेयर

सूरत गुलाबी चाल नवाबी! Sharmila की साड़ियां 60s में देगी गजब रुबाब

सांवली लड़कियां पहनें इस रंग की साड़ी, लगेंगी हुस्न परी