Hindi

सांवली लड़कियां पहनें इस रंग की साड़ी, लगेंगी हुस्न परी

Hindi

मजेंटा कलर साड़ी

सांवली रंगत वाली लड़कियों के साथ एक दिक्कत है कि समझ नहीं पाती की उनपर कौन सी रंग की साड़ी बेहतर लगेगी। उनके लिए सबसे पहला कलर है मजेंटा। इसमें वो कमाल की खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑलिव ग्रीन साड़ी

अगर आपको लगता है कि आपका रंग डार्क है तो आप बिना कुछ सोचे अपने लिए ऑलिव ग्रीन साड़ी पहनें। ये कलर आपके ऊपर बेहद सूट करेगा। आपका लुक इसमें निखर कर सामने आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मस्टर्ड येलो साड़ी

येलो रंग की साड़ी हर किसी के चेहरे का नूर दोगुना बढ़ा देता है। ऐसे में अगर आप मस्टर्ड येलो साड़ी पहनें तो आपकी खूबसरती में चार चांद लग जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन रंग की साड़ी

गोल्डन रंग की साड़ी हर किसी पर जचती है, लेकिन अगर आपकी स्किन डस्की है तो आपके लिए ये कलर परफेक्ट होगा। आप किसी खास मौके पर इस रंग की साड़ी को पहनें तो लाखों में एक लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू रंग की साड़ी

ब्लू रंग की साड़ी के क्या ही कहने, इस रंग को रंगों का राजा कहा जाता है। आपकी स्किन सांवली है तो आप इस रंग को आजमा कर देख सकती हैं। ये रंग आपको क्लासिक के साथ रॉयल लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

पीच कलर की साड़ी

पीत कलर की साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। आप अपने लुक को ग्लैमरस टच देना चाहती हैं, तो इस रंग साड़ी पहनें। आप बला की खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: pinterest

सिल्क-बनारसी नहीं, कॉलेज गोइंग गर्ल्स के पास होनी चाहिए 8 फैब्रिक की साड़ी

किचन के 5 हैक्स से काम होगा फटाफट, नहीं करनी होगी ज्यादा मेहनत

Mrunal Thakur के 7 वेस्टर्न लुक करें कॉपी, लगेंगी कमाल+हसीन दिलरुबा

लोफर+पंजाबी जूती को बिग NO, मॉडर्न-ट्रेंडी लुक के लिए पहनें कोल्हापुरी चप्पल