मृणाल ठाकुर की तरह आप स्टाइलिश और हॉटी दिखना चाहती हैं तो उनका स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। आप नाइट पार्टी में डीप नेक लैगकट हॉटी ड्रेस स्टाइल करें। हर नजर आप पर होगी।
Image credits: instagram
Hindi
2. शॉर्ट आउटफिट
यंग गर्ल्स आजकल शॉर्ट आउटफिट कैरी ज्यादा पसंद करती हैं। इस तरह की ड्रेस में वे कम्फर्टेबल फील करती हैं। मार्केट कई रंग और स्टाइल की शॉर्ट ड्रेसेस अवेलेबल हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. बैकलेस ड्रेस
पार्टीज या फिर फ्रेंड के साथ आउटिंग पर जाने का प्लान है तो आप बैकलेस ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं। इस स्टाइलिश ब्लैक बैकलेस ड्रेस में आपका लुक शानदार दिखेगा।
Image credits: instagram
Hindi
4. बॉडीकॉन गाउन
बॉडीकॉन शिमरी गाउन भी आप पार्टीज में पहन सकती हैं। पतली स्ट्रैप पर टिकी ये गाउन आपका लुक एकदम ग्लैमरस बना देंगी। पार्टी में हर कोई आपकी तरीफ करते नहीं थकेगा।
Image credits: instagram
Hindi
5. स्टाइलिश शिमर गाउन
स्टाइलिश शिमर गाउन पहनकर भी आप अपने लुक को अपग्रेड कर सकती हैं। ब्लैक लैगकट गाउन में आपका फिगर भी क्साली दिखेगा। इस तरह की गाउन आप नाइट पार्टी में पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
6. चमकीली ड्रेस
यंग गर्ल्स ज्यादातर नाइट पार्टीज में चमकीली ड्रेसेस कैरी करना पसंद करती हैं। इस सिल्वर पिंक चमकीली गाउन में डीप राउंड नेक बना है। इसे स्टाइल कर आपका लुक शानदार दिखेगा।
Image credits: instagram
Hindi
7. ऑफ शोल्डर आउटफिट
ऑफ शोल्डर फिटेट आउटफिट भी आप पर खूब जंचेगा। डार्क कलर का ये गाउन आप फ्रेंड्स के साथ नाइट पार्टी में पहन सकती हैं। इस गाउन में आपका फिगर और लुक दोनों ही कमाल के लगेंगे।