Hindi

हॉट वेदर में Hot लुक ! Black Blouse बढ़ाएगा पारा, देखें New Designs

Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

मोनालिसा ने प्रिंटेड साड़ी के साथ प्लेन फैब्रिक पर हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो साटन-कॉटन साड़ी के साथ ये ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

बोल्ड+हॉटनेस एक साथ दिखानी है तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। इसे साड़ी-लहंगा और स्कर्ट संग पेयर करें। ऐसे ब्लाउज संग चोकर नेकलेस संग प्यारा लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस बिकनी ब्लाउज

बैकलेस लेस ब्लाउज महिलाओं को बहुत पसंद आते हैं। आप भी स्टाइल में ट्विस्ट जोड़ते हुए बिकनी ब्लाउज पहनें। ऐसे ब्लाउज खरीदने से बेहतर आप कस्टमाइज कराएं। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज

नेकलाइन और स्लीवलेस से हटकर किसक्रॉस पैटर्न पर कॉलर नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये पार्टी लुक के लिए बेस्ट रहता है। आप इसे मिनिमल ज्वेलरी संग करें तो ज्यादा बेस्ट रहेगा।

Image credits: bhumi pednekar/instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लाउज

सीक्वेन वर्क ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। ये तरह के साड़ी के साथ बहुत प्यारा लगता है। करीना ने मैचिंग साड़ी की हैं हालांकि आप कंट्रास्ट आउटफिट भी रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: kareena kapoor/instagram
Hindi

कटआउट ब्लाउज

कटआउट ब्लाउज उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जिनके स्मॉल ब्रेस्ट है। ये बस्ट को परफेक्ट फिटिंग देने के साथ नेकलाइन पर फोकस करता है। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज कई पैटर्न पर मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइ्न्स

ब्लैक कलर का ब्रालेट ब्लाउज हर महिला के क्लोसेट में होना चाहिए। ये हर साड़ी के साथ स्टाइल किया जाता है। आपको ऑनलाइन और बाजार में 500-1000 रु की रेंज में ये आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: instagram

रंग चाहे गोरा हो या सांवला, Hansika Motwani सी 6 साड़ी पार्टी में जमेंगी खूब

होंठों की बदली रंगत से कातिलाना होगा लुक, लगाएं Unique लिपस्टिक Shades

Akanksha Puri से पहनें 6 चटक-मटक ब्लाउज, पिया की उड़ाएं नींद!

हीरे सा चमकेगा गोरा बदन ! सुहागरात पर पहनें संजीदा शेख जैसी 8 साड़ी