हीरे सा चमकेगा गोरा बदन ! सुहागरात पर पहनें संजीदा शेख जैसी 8 साड़ी
Hindi

हीरे सा चमकेगा गोरा बदन ! सुहागरात पर पहनें संजीदा शेख जैसी 8 साड़ी

संजीदा शेख साड़ी लुक्स
Hindi

संजीदा शेख साड़ी लुक्स

फर्स्ट नाइट पर क्या पहनें ये सवाल परेशान कर रहा है, तो गोरे तन पर संजीदा शेख जैसी साड़ी डिजाइन्स डालें। ये आपको बोल्ड और ग्लैमरस लुक देंगी। 

Image credits: instagram- iamsanjeeda
कंट्रास्ट ब्लाउज संग लेस वर्क साड़ी
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज संग लेस वर्क साड़ी

फिगर फ्लॉन्ट करते हुए संजीदा शेख सी लेस वर्क साड़ी खरीदें। ये 1 हजार रु में मिल जाएगी। जिसे आप रेड या फिर ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram- iamsanjeeda
सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी

ज्यादा रिवीलिंग लुक नहीं चाहिए तो बॉर्डर वर्क पर ऑर्गेंजा साड़ी भी बढ़िया ऑप्शन है। एक्ट्रेस ने लुक मिनिमल रखा है। हालांकि आप इसे बोल्ड ब्लाउज और लाइटवेट मेकअप संग कैरी करें।

Image credits: instagram- iamsanjeeda
Hindi

चिक वर्क साटन साड़ी

चिक वर्क साटन साड़ी इन दिनों डिमांड में हैं। आप 2000 रु तक इसे खरीद सकती हैं। साथ में फुल स्लीव डीप नेक बोल्ड लुक देगा। आउटफिट के साथ मैचिंग इयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: instagram- iamsanjeeda
Hindi

सीक्वेन वर्क लहंगा साड़ी

पतली कमर पर सीक्वेन वर्क लहंगा साड़ी बहुत प्यारी लगेगी। सुहागरात का पारा हाई करते हुए आप डीप नेक गोल्डन ब्लाउज के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। ये सोबर लुक के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram- iamsanjeeda
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

फर्स्ट नाइट में फैशनेबल क्वीन लगना चाहती हैं तो संजीदा सी रेडी टू वियर साड़ी बढ़िया ऑप्शन है। ये 3 हजार रु तक आनलाइन-ऑफलाइन मिल जाएगी। इसे आप कोर्सेट ब्लाउज के साथ पहनें।

Image credits: instagram- iamsanjeeda
Hindi

नेट साड़ी लेटेस्ट डिजाइन

फर्स्ट नाइट में सैयां को मदहोश करना है तो नेट साड़ी से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। संजीदा ने फ्लोरल नेट साड़ी को पैडेड ब्लाउज संग टीमअप किया है जो लुक इंहेंस कर रहा है। 

Image credits: instagram- iamsanjeeda

कानों नहीं ब्लाउज में लगवाएं इयररिंग्स डिजाइन की 6 लटकन, दिखेंगी हुस्नपरी!

ताड़ जैसी नहीं लगेंगी पतली-दुबली गर्ल्स, पहनें वाणी कपूर सी साड़ी+ब्लाउज

चुनरी पर अटकेगा बलमा का दिल ! देखें Salwar Suit With Dupatta

7 Rajputi Blouse ढकेंगे अंग-अंग, कच्ची नहीं मिलेगी सच्ची शान!