फर्स्ट नाइट पर क्या पहनें ये सवाल परेशान कर रहा है, तो गोरे तन पर संजीदा शेख जैसी साड़ी डिजाइन्स डालें। ये आपको बोल्ड और ग्लैमरस लुक देंगी।
फिगर फ्लॉन्ट करते हुए संजीदा शेख सी लेस वर्क साड़ी खरीदें। ये 1 हजार रु में मिल जाएगी। जिसे आप रेड या फिर ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं।
ज्यादा रिवीलिंग लुक नहीं चाहिए तो बॉर्डर वर्क पर ऑर्गेंजा साड़ी भी बढ़िया ऑप्शन है। एक्ट्रेस ने लुक मिनिमल रखा है। हालांकि आप इसे बोल्ड ब्लाउज और लाइटवेट मेकअप संग कैरी करें।
चिक वर्क साटन साड़ी इन दिनों डिमांड में हैं। आप 2000 रु तक इसे खरीद सकती हैं। साथ में फुल स्लीव डीप नेक बोल्ड लुक देगा। आउटफिट के साथ मैचिंग इयररिंग्स कैरी करें।
पतली कमर पर सीक्वेन वर्क लहंगा साड़ी बहुत प्यारी लगेगी। सुहागरात का पारा हाई करते हुए आप डीप नेक गोल्डन ब्लाउज के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। ये सोबर लुक के लिए बेस्ट है।
फर्स्ट नाइट में फैशनेबल क्वीन लगना चाहती हैं तो संजीदा सी रेडी टू वियर साड़ी बढ़िया ऑप्शन है। ये 3 हजार रु तक आनलाइन-ऑफलाइन मिल जाएगी। इसे आप कोर्सेट ब्लाउज के साथ पहनें।
फर्स्ट नाइट में सैयां को मदहोश करना है तो नेट साड़ी से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। संजीदा ने फ्लोरल नेट साड़ी को पैडेड ब्लाउज संग टीमअप किया है जो लुक इंहेंस कर रहा है।