मौनी रॉय डीप नेक ब्लैक एंब्रॉयडरी ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लगीं। मौनी राय के ब्लाउज में झुमका डिजाइन लटकन का इस्तेमाल किया गया है जो देखने में बेहद फैंसी लग रहा है।
मोती लटकन वाले ब्लाउज या क्रॉप टॉप को पहन आपकी सिंपल सी छवि बदल जाएगी। आप ऐसे लटकन ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
आप कलरफुल ब्लाउज में नीले, पीले और गुलाबी रंग की मोती वाली लटकन भी ऐड करा सकती हैं। ब्लाउज के फ्रंट में हार्ट शेप कटआउट के साथ ऐसी लटकन सिलवाएं।
आपको मार्केट में आसानी से मिरर वर्क वाली लटकन भी मिल जाएंगी। बटरफ्लाई नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ लटकन लगवाकर आप खूबसूरती 2 गुना बढ़ा सकती हैं।
आप चाहे तो क्वाइन डिजाइन की लटकन भी खरीद सकती हैं। यह आपको गोल्ड प्लेटेड या सिल्वर प्लेटेड लुक में मिल जाएगा।
कौड़ी लटकन भी ब्लाउज में खूब पसंद किए जाते हैं। आप इसे ब्लाउज के स्ट्रेप में भी ऐड करा सकती हैं।