कानों नहीं ब्लाउज में लगाएं इयररिंग्स डिजाइन की लटकन, दिखेंगी हुस्नपरी
Hindi

कानों नहीं ब्लाउज में लगाएं इयररिंग्स डिजाइन की लटकन, दिखेंगी हुस्नपरी

झुमका डिजाइन लटकन
Hindi

झुमका डिजाइन लटकन

मौनी रॉय डीप नेक ब्लैक एंब्रॉयडरी ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लगीं। मौनी राय के ब्लाउज में झुमका डिजाइन लटकन का इस्तेमाल किया गया है जो देखने में बेहद फैंसी लग रहा है। 

Image credits: instagram
मोती ब्लाउज लटकन
Hindi

मोती ब्लाउज लटकन

मोती लटकन वाले ब्लाउज या क्रॉप टॉप को पहन आपकी सिंपल सी छवि बदल जाएगी। आप ऐसे लटकन ऑनलाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: social media
कलरफुल ब्लाउज लटकन
Hindi

कलरफुल ब्लाउज लटकन

आप कलरफुल ब्लाउज में नीले, पीले और गुलाबी रंग की मोती वाली लटकन भी ऐड करा सकती हैं। ब्लाउज के फ्रंट में हार्ट शेप कटआउट के साथ ऐसी लटकन सिलवाएं। 

Image credits: social media
Hindi

मिरर डिजाइन लटकन

आपको मार्केट में आसानी से मिरर वर्क वाली लटकन भी मिल जाएंगी। बटरफ्लाई नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ लटकन लगवाकर आप खूबसूरती 2 गुना बढ़ा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

क्वाइन डिजाइन लटकन

आप चाहे तो क्वाइन डिजाइन की लटकन भी खरीद सकती हैं। यह आपको गोल्ड प्लेटेड या सिल्वर प्लेटेड लुक में मिल जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

कौड़ी ब्लाउज लटकन

कौड़ी लटकन भी ब्लाउज में खूब पसंद किए जाते हैं। आप इसे ब्लाउज के स्ट्रेप में भी ऐड करा सकती हैं।

Image credits: social media

ताड़ जैसी नहीं लगेंगी पतली-दुबली गर्ल्स, पहनें वाणी कपूर सी साड़ी+ब्लाउज

चुनरी पर अटकेगा बलमा का दिल ! देखें Salwar Suit With Dupatta

7 Rajputi Blouse ढकेंगे अंग-अंग, कच्ची नहीं मिलेगी सच्ची शान!

Style में आएगा स्पार्क! 10 सूट+ब्लाउज नेकलाइन कर लें मार्क