चुनरी पर अटकेगा बलमा का दिल ! देखें Salwar Suit With Dupatta
Other Lifestyle Apr 15 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट की डिजाइन
बीएफ के साथ डेट पर जाना है तो इस बार कुछ एथनिक ट्राई करते हुए लेस वर्क सलवार सूट कैरी करें। सूट में लेस-गोटा पट्टी का काम है। साथ में प्लोरल दुपट्टा और भी प्यारा लग रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क प्रिंटेड सलवार सूट विद दुपट्टा
सिल्क प्रिंट पर ये सलवार सूट बहुत चलन में हैं। सिंपल होकर भी एलीगेंट दिखना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आप रेडीमेड 2000 रु की रेंज में ऐसा सूट बाय करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी नेक सलवार सूट की डिजाइन
वी नेकलाइन पर ये सलवार सूट बहुत गॉर्जियस लग रहा है। आप डेट पर इसे कैरी करें। फोटो में सूट संग लहरिया पैटर्न दुपट्टा कैरी किया गया है। ऐसे सूट 2 हजार तक मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
अनारकली कुर्ता सेट
अनारकली कुर्ता विद प्लाजो पर ये सूट बहुत गॉर्जियस लग रहा है। यहां फुल स्लीव संग लेस वर्क है। आपको ऐसे सूट 1500 रु तक मिल जाएगी। जिसे नेट दुपट्टा संग स्टाइल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट
फ्लोरल प्रिंट अफगानी अनारकली सूट बोल्ड लुक लेता है। आप लाइटवेट होकर भी कुछ भड़कीला पहनना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। साथ में मैचिंग दुपट्टा प्यारा लग रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल स्लीव सलवार सूट विद नेट दुपट्टा
नायरा कट पर फुल स्लीव सलवार सूट बहुत ही सुंदर लगती है। खास बात है आप वी नेक को अपने अकॉर्डिंग एडजेस्ट करा सकती हैं। यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन तक सभी पर ये प्यारी लगती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल अनारकली सूट
पफ स्लीव पर सिंपल अनारकली सूट बहुत बोल्ड लुक देता है। अस्तर लगे अनारकली सूट 1 हजार रुपए की रेंज में मिल जाएगा। यहां तो मैचिंग दुपट्टा है आप चाहे को कंट्रास्ट कलर में कैरी करें।