Hindi

7 Rajputi Blouse ढकेंगे अंग-अंग, कच्ची नहीं मिलेगी सच्ची शान!

Hindi

राजपूती ब्लाउज के 7 नए डिजाइन

राजपूती ब्लाउज के 7 नए डिजाइन! गोटा पट्टी, जरी वर्क और थ्रेड वर्क से पाएं सभ्य और शाही लुक। शादी और त्योहारों के लिए ऐसे पैटर्न परफेक्ट रहेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

हेवी गोटा पट्टी लॉन्ग ब्लाउज

गोल्डन गोटा, जरी और एंब्रायडरी वर्क के साथ आप ऐसा लॉन्ग राजपूती ब्लाउज बनवा सकती हैं। फेस्टिव या शादी के में जब आप इसे पहनेंगी तो ये आपकी पोशाक को हमेशा रॉयल बना देगा

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन जरी वर्क राजपूती ब्लाउज

लॉन्ग फ्लेयर स्टाइल में कमर तक हैवी स्टाइल चाहिए तो आपको ऐसा गोल्डन जरी वर्क राजपूती ब्लाउज चुनना चाहिए। इसमें स्लीव्स में नेट या पारदर्शी फैब्रिक का काम इसे ग्रेसफुल बना रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

बंदगला थ्रेड वर्क पैटर्न ब्लाउज

राजघराने वाला स्टाइल चाहिए तो आपको ऐसा बंदगला थ्रेड वर्क पैटर्न वाला राजपूती ब्लाउज डिजाइन लेना चाहिए। एकदम शाही और सभ्य लुक के लिए ये शानदार रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

जैकेट स्टाइल लॉन्ग राजपूती ब्लाउज

ऊपर से जैकेट जैसा लुक और नीचे से कुर्ती स्टाइल में आप ऐसा राजपूती ब्लाउज डिजाइन चुनें। कढ़ाई या ब्रोकेड फैब्रिक में बनवाएंगी तो आपको मॉडर्न + ट्रेडिशनल का बेस्ट कॉम्बिनेशन मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पोशाक स्टाइल राजपूती ब्लाउज

राजपूती पोशाक से इंस्पायर्ड ये लंबा ब्लाउज बेस्ट चॉइस है। कमर तक लंबाई, चौड़ी आस्तीन और गोटा पट्टी वर्क आपको पारंपरिक लुक देने के लिए परफेक्ट रहेगा। इसे आप खास मौके पर पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

कलीदार कुर्ती कट राजपूती ब्लाउज

कुर्ती जैसे पैटर्न में आप ऐसा कलीदार कुर्ती कट राजपूती ब्लाउज, लहंगे या साड़ी दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसे हाफ स्लीव में बनवाकर साथ में हैवी जूलरी कैरी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

राजपूती स्टाइल प्रिंटेड ब्लाउज

2 तरह के फैब्रिक और प्रिंट्स को मिलवाकर आप ऐसा राजपूती स्टाइल प्रिंटेड ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें नीचे से कुर्ती पैटर्न दिया गया है। ये ट्रेडिशनल राजपूती गहनों संग जबरदस्त लगेगा।

Image credits: pinterest

Style में आएगा स्पार्क! 10 सूट+ब्लाउज नेकलाइन कर लें मार्क

लाल छड़ी मैदान खड़ी कहेंगे सैया जी, जब पहनकर इठलाएंगी ये लाल लहंगा

लगना है नीता अंबानी की तरह रॉयल, चुनें 8 कांथा सिल्क के 8 डिजाइंस

16 का डोला नहीं पतले और लंबे लगेंगे हाथ, ब्लाउज+सूट की आस्तीन में बनवाएं ये 8 स्लीव्स डिजाइन