Hindi

लंबे लगेंगे हाथ, ब्लाउज+सूट की आस्तीन में बनवाएं ये 8 स्लीव्स डिजाइन

Hindi

बिशॉप स्लीव्स करें ट्राई

हैवी आर्म गर्ल्स पर ब्लाउज या सूट में इस तरह के बिशॉप स्लीव्स बहुत ही कंफर्टेबल लगेंगी। जिसमें ऊपर पफ स्लीव्स पैटर्न दिया रहता है। नीचे कफ्स डिजाइन है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रफल स्लीव्स

अगर आपका आर्म्स फैट बहुत ज्यादा है और आप इसे छुपाना चाहती हैं, तो इस तरह से ऑर्गेंजा फैब्रिक लेकर रफल स्लीव्स बनवा सकती हैं। इससे मॉर्डन लुक भी मिलेगा और आर्म्स फैट भी नहीं दिखेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

बैलून स्लीव्स

बैलून स्लीव्स आपकी मोटी बाजू को छुपाने के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। इससे ड्रेस को ग्रेसफुल लुक भी मिलेगा और आप इसे पहनकर कॉन्शियस भी फील नहीं करेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लैप स्लीव्स डलवाएं

फ्लैप स्लीव्स अलग से ब्लाउज या कुर्ते के कपड़े में लगाई जाती है। जिसमें कपड़े को फोल्ड करके फ्लैप बनाया जाता है और फिर इसे स्लीव्स में अटैच करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग स्लिट स्लीव्स

टाइट फुल स्लीव्स बनवाने की जगह आप लॉन्ग स्लीव्स बनवा कर नीचे से एक स्लिट दें। इससे आपको अनकंफर्टेबल भी महसूस नहीं होगा और ब्लाउज या सूट में लुक भी ट्रेंडी मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

कोल्ड शोल्डर स्लीव्स डिजाइन

आप आर्म्स फैट को भी छुपाना चाहती हैं और हाथों को फ्लॉन्ट भी करना है, तो आप कोल्ड शोल्डर ब्लाउज बनवा सकती हैं। जिसमें शोल्डर के पास एक कट दिया है और इसे एल्बो स्लीव्स में बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज या सूट करें ट्राई

मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के लिए ऑफ शोल्डर भी एक बेस्ट ऑप्शन है। इससे आर्म्स फैट्स भी छुपता हैं और चौड़े कंधे भी नैरो नजर आते हैं।

Image credits: Instagram

48+ घंटे पैरों को आराम, गर्ल्स पहनें ट्रेंडी Fluffy Footwear

तारीफ करूं क्या उसकी..छुपकर करेंगे सभी बातें, चुनें दीया मिर्जा से सूट

घने दिखेंगे हद से पतले बाल, बनाएं करीना कपूर की 7 Hairstyles

गर्मी में क्लास+कूलनेस का होगा संगम,ऑफिस के लिए चुनें 7 व्हाइट ड्रेस