Hindi

तारीफ करूं क्या उसकी..छुपकर करेंगे सभी बातें, चुनें दीया मिर्जा से सूट

Hindi

1. गोल्डन सूट

दीया मिर्जा सी खूबसूरत दिखने की ख्वाहिश रखती है तो आप उनका स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। आप चौड़ी बॉर्डर वाला गोल्डन सेल्फ प्रिंट सूट कैरी करें। इससे आपका लुक खिला-खिला दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

2. कढ़ाई वर्क सूट

लेडीज कढ़ाई वाला सूट भी पसंद करती हैं। ऑफ व्हाइट सूट में पीले रंग के धागों से शानदार कढ़ाई की हैं। साथ ही कुर्ते के बॉटम में हैवी कढ़ाई वर्क किया है। पूरे कुर्ते में डॉट् भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3, चमकीला सूट

शादी-पार्टी आप चमकीला सूट कैरी कर सकती हैं। इस लाइट गाजरी कलर के सूट में हैवी गोल्डन डिजाइन बनी है। इससे इस सूट का लुक एकदम क्लासी दिख रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

4. जरी योक सूट

जरी योक वाले सूट की डिमांड खूब है। लेडीज इस तरह के सूट खूब पहनना पसंद करती हैं। इस पर्पर कलर के सिल्क कुर्ते में गोल्डन जरी से शानदार योक बनाया है, जो इसकी रंगत बदल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

5. प्रिंटेड सूट

डेली या फिर ऑफिस वियर के लिए प्रिंटेड सूट परफेक्ट है। इस सूट के कुर्ते में हल्का सा वी नेक बना है। साथ ही पूरे कुर्ते पर शानदार प्रिंट भी बनी हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

6. सिम्पल सूट हैवी दुपट्टा

अगर आपको हैवी सूट पसंद नहीं है तो आप सिम्पल सूट भी कैरी कर सकती हैं। इस हरे रंग के सूट में वी नेक बना है और उसपर हल्की सी जरी लगी है। इसके साथ लाल रंग का हैवी दुपट्टा है। 

Image credits: instagram
Hindi

7. डिजाइनर सूट

चोली डिजाइन वाला सूट लेडीज पार्टी में स्टाइल करना ज्यादा पसंद करती हैं। इस सूट के कुर्ते में गोल्डन बूटियां बनी है। साथ ही चोली पर शानदार काम भी किया है। ये आपको एलीगेंट लुक देगा।

Image credits: instagram

घने दिखेंगे हद से पतले बाल, बनाएं करीना कपूर की 7 Hairstyles

गर्मी में क्लास+कूलनेस का होगा संगम,ऑफिस के लिए चुनें 7 व्हाइट ड्रेस

शहजादी के लिए चांद तारों से भी सुंदर नाम, हर कोई लुटाएगा प्यार

एक मेकअप को कब तक कर सकते हैं इस्तेमाल? जानें इनकी शेल्फ लाइफ