गर्मी में क्लास+कूलनेस का होगा संगम,ऑफिस के लिए चुनें 7 व्हाइट ड्रेस
Other Lifestyle Apr 15 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
लॉन्ग डबल लेयर व्हाइट ड्रेस
ऑफिस में जब आप डबल लेयर में लॉन्ग व्हाइट ड्रेस पहनकर जाएंगी तो सबकी नजर आप पर होगी। हाफ स्लीव्स इस ड्रेस पर हल्का सा थ्रेड का काम किया गया है। स्लीव्स पर भी डिजाइन है।
Image credits: pinterest
Hindi
कटआउट मिडी व्हाइट ड्रेस
कटआउट मिडी ड्रेस समर में लड़कियों को खूब पसंद आती है। कॉलर वाले इस ड्रेस को आप भी 1500 के अंदर अपना बना सकती हैं। कॉटन फैब्रिक वाले इस ड्रेस को पहनकर आप गर्मी को मात दे सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लीफ प्रिंट व्हाइट ड्रेस
कॉटन फैब्रिक में बने इस नी लेथ ड्रेस की खूबसूरती का कोई जबाव नहीं। ड्रेस के कमर के पास हल्का सा लीफ प्रिंट डिजाइन बनाया गया है। इस ड्रेस को आप किसी भी इवेंट में पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा व्हाइट ड्रेस
व्हाइट ड्रेस का यह पैटर्न भी लड़कियों को खूब पसंद आता है।ऑर्गेंजा फैब्रिक में बने मिडी ड्रेस पर थ्रेड से लीफ और फ्लावर डिजाइन किया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लावर प्रिंट ऑर्गेंजा व्हाइट ड्रेस
ऑफिस की पार्टी हो या फिर दोस्तों के साथ मस्ती आप व्हाइट पर फ्लोरल प्रिंट ड्रेस अपने ली खरीद सकती हैं। हाफ स्लीव्स इस ड्रेस के साथ लाइट मेकअप और डार्क लिपस्टिक जोड़ कयामत लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रंट बटन वी नेक व्हाइट ड्रेस
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इसतरह के फ्रंट बटन व्हाइट ड्रेस चुन सकती हैं। वी नेक ड्रेस के वेस्ट के पास हल्का सा प्रिंट दिया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रंट पॉकेट बोट नेक व्हाइट ड्रेस
यंग गर्ल पर इस तरह का व्हाइट ड्रेस भी परफेक्ट लगता है। व्हाइट ड्रेस समर में आपको गर्मी से राहत देता है। इसलिए अपने वार्डरोब में इस तरह के कुछ पैटर्न जरूर शामिल करें।