ऑफिस में जब आप डबल लेयर में लॉन्ग व्हाइट ड्रेस पहनकर जाएंगी तो सबकी नजर आप पर होगी। हाफ स्लीव्स इस ड्रेस पर हल्का सा थ्रेड का काम किया गया है। स्लीव्स पर भी डिजाइन है।
कटआउट मिडी ड्रेस समर में लड़कियों को खूब पसंद आती है। कॉलर वाले इस ड्रेस को आप भी 1500 के अंदर अपना बना सकती हैं। कॉटन फैब्रिक वाले इस ड्रेस को पहनकर आप गर्मी को मात दे सकती हैं।
कॉटन फैब्रिक में बने इस नी लेथ ड्रेस की खूबसूरती का कोई जबाव नहीं। ड्रेस के कमर के पास हल्का सा लीफ प्रिंट डिजाइन बनाया गया है। इस ड्रेस को आप किसी भी इवेंट में पहन सकती हैं।
व्हाइट ड्रेस का यह पैटर्न भी लड़कियों को खूब पसंद आता है।ऑर्गेंजा फैब्रिक में बने मिडी ड्रेस पर थ्रेड से लीफ और फ्लावर डिजाइन किया जाता है।
ऑफिस की पार्टी हो या फिर दोस्तों के साथ मस्ती आप व्हाइट पर फ्लोरल प्रिंट ड्रेस अपने ली खरीद सकती हैं। हाफ स्लीव्स इस ड्रेस के साथ लाइट मेकअप और डार्क लिपस्टिक जोड़ कयामत लगेंगी।
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इसतरह के फ्रंट बटन व्हाइट ड्रेस चुन सकती हैं। वी नेक ड्रेस के वेस्ट के पास हल्का सा प्रिंट दिया गया है।
यंग गर्ल पर इस तरह का व्हाइट ड्रेस भी परफेक्ट लगता है। व्हाइट ड्रेस समर में आपको गर्मी से राहत देता है। इसलिए अपने वार्डरोब में इस तरह के कुछ पैटर्न जरूर शामिल करें।