गर्मी में क्लास+कूलनेस का होगा संगम,ऑफिस के लिए चुनें 7 व्हाइट ड्रेस
Hindi

गर्मी में क्लास+कूलनेस का होगा संगम,ऑफिस के लिए चुनें 7 व्हाइट ड्रेस

लॉन्ग डबल लेयर व्हाइट ड्रेस
Hindi

लॉन्ग डबल लेयर व्हाइट ड्रेस

ऑफिस में जब आप डबल लेयर में लॉन्ग व्हाइट ड्रेस पहनकर जाएंगी तो सबकी नजर आप पर होगी। हाफ स्लीव्स इस ड्रेस पर हल्का सा थ्रेड का काम किया गया है। स्लीव्स पर भी डिजाइन है।

Image credits: pinterest
कटआउट मिडी व्हाइट ड्रेस
Hindi

कटआउट मिडी व्हाइट ड्रेस

कटआउट मिडी ड्रेस समर में लड़कियों को खूब पसंद आती है। कॉलर वाले इस ड्रेस को आप भी 1500 के अंदर अपना बना सकती हैं। कॉटन फैब्रिक वाले इस ड्रेस को पहनकर आप गर्मी को मात दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
लीफ प्रिंट व्हाइट ड्रेस
Hindi

लीफ प्रिंट व्हाइट ड्रेस

कॉटन फैब्रिक में बने इस नी लेथ ड्रेस की खूबसूरती का कोई जबाव नहीं।  ड्रेस के कमर के पास हल्का सा लीफ प्रिंट डिजाइन बनाया गया है। इस ड्रेस को आप किसी भी इवेंट में पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा व्हाइट ड्रेस

व्हाइट ड्रेस का यह पैटर्न भी लड़कियों को खूब पसंद आता है।ऑर्गेंजा फैब्रिक में बने मिडी ड्रेस पर थ्रेड से लीफ और फ्लावर डिजाइन किया जाता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर प्रिंट ऑर्गेंजा व्हाइट ड्रेस

ऑफिस की पार्टी हो या फिर दोस्तों के साथ मस्ती आप व्हाइट पर फ्लोरल प्रिंट ड्रेस अपने ली खरीद सकती हैं। हाफ स्लीव्स इस ड्रेस के साथ लाइट मेकअप और डार्क लिपस्टिक जोड़ कयामत लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंट बटन वी नेक व्हाइट ड्रेस

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इसतरह के फ्रंट बटन व्हाइट ड्रेस चुन सकती हैं। वी नेक ड्रेस के वेस्ट के पास हल्का सा प्रिंट दिया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंट पॉकेट बोट नेक व्हाइट ड्रेस

यंग गर्ल पर इस तरह का व्हाइट ड्रेस भी परफेक्ट लगता है। व्हाइट ड्रेस समर में आपको गर्मी से राहत देता है। इसलिए अपने वार्डरोब में इस तरह के कुछ पैटर्न जरूर शामिल करें।

Image credits: pinterest

शहजादी के लिए चांद तारों से भी सुंदर नाम, हर कोई लुटाएगा प्यार

एक मेकअप को कब तक कर सकते हैं इस्तेमाल? जानें इनकी शेल्फ लाइफ

जानू की कलाई में फंसेगा दुपट्टा ! डेट पर पहनें 1K वाले अनारकली सूट

सहेली की शादी में पहनें Designer Saree, मिलेगा एक्ट्रेस लुक