Hindi

48+ घंटे पैरों को आराम, गर्ल्स पहनें ट्रेंडी Fluffy Footwear

Hindi

ट्रेंडी में आईं टेडी फुटवियर

अहसास चन्ना को हाल ही में एक इवेंट में पार्टी वियर ड्रेस के साथ टेडी फुटवियर पहने देखा गया। ये सॉफ्ट टॉय वालीं फुटवियर, पैरों को घंटों आराम देंगी। आप भी पहनें ऐसी फैंसी फुटवियर।

Image credits: instagram
Hindi

3D teddy head फुटवियर

Ears & Nose के साथ भी आपको ऐसी Quirky Teddy Head Slippers मिल जाएंगी। फुटवियर पर 3D teddy head है। बेहद playful और कंफर्टेबल रहती हैं। गिफ्ट देने के लिए भी ये यूनिक आइडिया है।

Image credits: social media
Hindi

Toe Teddy Fur फुटवियर

सामने से बड़े पैरों वाली ऐसी fluffy teddy फुटवियर भी फैशन में रहने वाली गर्ल्स के लिए परफेक्ट है। इस तरह की फुटवियर आपको एनिमल थीम देती हैं। फोटो के लिए ये सबसे बेस्ट हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

Full Teddy शेप वाली स्लाइडर्स

इस तरह की Full Teddy Slides आप चुन सकती हैं। इसमें पूरे फुटवियर पर बड़ा सा Teddy Face होता है। फ्लफी और अल्ट्रा-सॉफ्ट होने की वजह से ये लड़कियों को इंस्टेंटली क्यूट लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

फर वाले क्रॉक्स स्टाइल फुटवियर

इस तरह की डिफरेंट-डिफकेंट कलर्स और क्रिएचर वाली फर क्रॉक्स स्टाइल फुटवियर भी खूब डिमांड में हैं। इसे पहनकर आप 50 घंटों तक कंफर्टेबल रह सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्यूट Teddy फुटवियर डिजाइन

इस तरह की क्यूट Teddy फुटवियर डिजाइन भी आपको अंडर 1000 में मिल जाएगी। आरामदायक रबर सोल + वेलवेटी टॉप की वजह से ये रोजमर्रा में पहनने लायक और ट्रेंडी रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

कलरफुल फ्रिल स्टाइल फुटवियर

हॉर्स पूंछ या हेयर की डिटेलिंग वाली ये कलरफुल फ्रिल स्टाइल फुटवियर बहुत सुंदर लग रही हैं। इसे आप आउटफिट मैचिंग कलर में भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

तारीफ करूं क्या उसकी..छुपकर करेंगे सभी बातें, चुनें दीया मिर्जा से सूट

घने दिखेंगे हद से पतले बाल, बनाएं करीना कपूर की 7 Hairstyles

गर्मी में क्लास+कूलनेस का होगा संगम,ऑफिस के लिए चुनें 7 व्हाइट ड्रेस

शहजादी के लिए चांद तारों से भी सुंदर नाम, हर कोई लुटाएगा प्यार