Hindi

Style में आएगा स्पार्क! 10 सूट+ब्लाउज नेकलाइन कर लें मार्क

Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन

स्वीटहार्ट नेकलाइन लगभग हर तरह की बॉडी शेप या कंधे पर बेस्ट लुक देने में मदद करता है। इस तरह का लुक आप साड़ी ब्लाउज से लेकर सूट लुक में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वी-नेकलाइन डिजाइन

चौड़े कंधों की नेकलाइन के लिए वी-शेप बेस्ट रहेगी। अगर आप नेकलाइन की चौड़ाई बढ़ा रही हैं तो इसे थोड़ा डीप रखना बिल्कुल भी न भूलें। जब-जब आप इसे पहनेंगी तब-तब स्मार्ट लगेंगी।

Image credits: social media
Hindi

शर्ट कॉलर नेकलाइन डिजाइन

इस तरह की नेकलाइन की चौड़ाई आप अपने हिसाब से कम चौड़ी या ज्यादा चौड़ी रख सकती हैं। ऐसी शर्ट कॉलर नेकलाइन डिजाइन हमेशा आपको ऑफिशियल लुक देने में मदद करती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन बेस्ट

चौड़े कंधों के लिए आप स्क्वायर नेकलाइन बेस्ट लुक देने में मदद करती है। वहीं इसे आप ज्यादा चौड़ा न रखें। इसे आप कुर्ती, ब्लाउज और सूट सभी में बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लोज नेकलाइन डिजाइन

इस तरह की क्लोज नेकलाइन या जीरो नेकलाइन डिजाइन के साथ आप स्लीवलेस डिजाइन की बाजू बनवाएं। चाहें तो नेकलाइन में आप किनारी लेस लगवा सकती हैं। ये ऑफिस लुक के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: Instagram Yash raj Films
Hindi

बोट नेकलाइन डिजाइन

इस तरह की नेकलाइन को बनवाते समय आप चौड़ाई को कम से कम ही रखें। देखने में इस तरह की बोट नेकलाइन डिजाइन का लुक काफी स्टाइलिश नजर आता है।

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेकलाइन डिजाइन

मॉडर्न स्टाइल की नेकलाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह की स्लीवलेस हॉल्टर नेकलाइन डिजाइन आपके लुक में जान डालने का काम करेंगी। देखने में यह लुक काफी क्लासी लुक देने में मदद करेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

एवरग्रीन राउंड नेकलाइन

कुछ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने का मन नहीं है तो आप एवरग्रीन राउंड नेकलाइन चुनें। इस तरह की नेकलाइन के साथ में बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टैंड कॉलर नेकलाइन

कॉटन या सिल्क फैब्रिक वाले कपड़े में आप इस तरह की स्टैंड कॉलर नेकलाइन चुनें। इसे ब्लाउज या कुर्ती दोनों पर बनवाकर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इसे जरूर आजमाएं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

आजकल डीप नेकलाइन भी काफी ट्रेंड में हैं। आप इस तरह की स्टाइलिश डीप नेक ब्लाउज डिजाइन भी चुन सकती हैं। ब्रोकेड फैब्रिक पर इसे बनवाएंगी की रूप निखरकर आएगा। 

Image credits: social media

लाल छड़ी मैदान खड़ी कहेंगे सैया जी, जब पहनकर इठलाएंगी ये लाल लहंगा

लगना है नीता अंबानी की तरह रॉयल, चुनें 8 कांथा सिल्क के 8 डिजाइंस

16 का डोला नहीं पतले और लंबे लगेंगे हाथ, ब्लाउज+सूट की आस्तीन में बनवाएं ये 8 स्लीव्स डिजाइन

48+ घंटे पैरों को आराम, गर्ल्स पहनें ट्रेंडी Fluffy Footwear