ताड़ जैसी नहीं लगेंगी पतली गर्ल्स, पहनें वाणी कपूर सी साड़ी+ब्लाउज
Hindi

ताड़ जैसी नहीं लगेंगी पतली गर्ल्स, पहनें वाणी कपूर सी साड़ी+ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज विद नेट+टिशू साड़ी
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज विद नेट+टिशू साड़ी

ब्रालेट ब्लाउज के साथ वाणी ने नेट पल्लू वाला टिशू साड़ी पहना है। ब्लैक और मेटैलिक कलर के इस साड़ी लुक को टॉल गर्ल रिक्रिएट करके गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी विद सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज
Hindi

गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी विद सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज

वाणी कपूर ने गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहना है। प्लेन साड़ी के साथ सीक्वेंस वर्क ब्लाउज लुक को फैब बना रही है। इस तरह की साड़ी स्लिम गर्ल के लिए परफेक्ट है।

Image credits: insta- vaanikapoor
बैल्क एंड गोल्डन मिक्स नेट साड़ी
Hindi

बैल्क एंड गोल्डन मिक्स नेट साड़ी

ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ब्लैक एंड गोल्डन शेड्स की नेट साड़ी पर सीक्वेंस और स्टोन का काम किया गया है। स्लिम गर्ल को इस तरह की साड़ी टॉल दिखाने में मदद करेगी। 

Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi

व्हाइट स्टोन वर्क पर्पल साड़ी

एलिगेंट और सोबर लुक के लिए आप इस तरह की पर्पल साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी पर हैवी स्टोन का काम किया गया है। डीप वी नेक ब्लाउज के साथ जब आप इस साड़ी को पहनेंगी तो सबकी नजर होगी आप पर।

Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi

चिकनकारी साड़ी विद स्क्वायर कट ब्लाउज

ऑफ व्हाइट साड़ी पर चिकनकारी वर्क किया गया है। बीच-बीच में चमक बनाने के लिए सीक्वेंस का काम किया गया है। स्क्वायर नेक वाले ब्लाउज के साथ आप भी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi

येलो जरी वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

येलो जरी वर्क ऑर्गेंजा साड़ी में वाणी बेहद हसीन लग रही हैं। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को पेयर किया है। किसी भी खास ओकेजन पर आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: insta- vaanikapoor

चुनरी पर अटकेगा बलमा का दिल ! देखें Salwar Suit With Dupatta

7 Rajputi Blouse ढकेंगे अंग-अंग, कच्ची नहीं मिलेगी सच्ची शान!

Style में आएगा स्पार्क! 10 सूट+ब्लाउज नेकलाइन कर लें मार्क

लाल छड़ी मैदान खड़ी कहेंगे सैया जी, जब पहनकर इठलाएंगी ये लाल लहंगा