ब्रालेट ब्लाउज के साथ वाणी ने नेट पल्लू वाला टिशू साड़ी पहना है। ब्लैक और मेटैलिक कलर के इस साड़ी लुक को टॉल गर्ल रिक्रिएट करके गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।
वाणी कपूर ने गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहना है। प्लेन साड़ी के साथ सीक्वेंस वर्क ब्लाउज लुक को फैब बना रही है। इस तरह की साड़ी स्लिम गर्ल के लिए परफेक्ट है।
ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ब्लैक एंड गोल्डन शेड्स की नेट साड़ी पर सीक्वेंस और स्टोन का काम किया गया है। स्लिम गर्ल को इस तरह की साड़ी टॉल दिखाने में मदद करेगी।
एलिगेंट और सोबर लुक के लिए आप इस तरह की पर्पल साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी पर हैवी स्टोन का काम किया गया है। डीप वी नेक ब्लाउज के साथ जब आप इस साड़ी को पहनेंगी तो सबकी नजर होगी आप पर।
ऑफ व्हाइट साड़ी पर चिकनकारी वर्क किया गया है। बीच-बीच में चमक बनाने के लिए सीक्वेंस का काम किया गया है। स्क्वायर नेक वाले ब्लाउज के साथ आप भी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।
येलो जरी वर्क ऑर्गेंजा साड़ी में वाणी बेहद हसीन लग रही हैं। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को पेयर किया है। किसी भी खास ओकेजन पर आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।