वधू लगेगी राजघराने की, पहनें Avika Gor से सभ्य Suit Sets
Other Lifestyle Apr 17 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
अविका गौर से बेस्ट सलवार सूट
शादी हो या पार्टी, Avika Gor के ये सूट सेट्स आपको देंगे रॉयल लुक। फ्लोरलेंथ सिल्क से लेकर एंब्रायडर्ड शरारा तक, हर डिज़ाइन है खास।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोर लेंथ सिल्क सूट सेट
शादी या फिर पार्टी के लिए हनेशा फ्लोरलेंथ सिल्क सूट सेट बेस्ट रहते हैं। आप अपनी बीवी के लिए ऐसा सूट सेट चुन सकते हैं। इस तरह का सूट आपको लगभग 2 हजार में मिल जाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
शिफॉन कफ्तान कुर्ता सेट
खिले हुए कलर के इस शिफॉन कफ्तान कुर्ता सेट की नेकलाइन सितारों से सजाया गया है। साथ में इसमें फ्लोवर प्रिंट की डिटेलिंग कमाल लग रही है। लाइटवेट में ऐसे सेट बेस्ट रहते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीवलेस कुर्ती विद फ्लेयर्ड शरारा
स्लीवलेस पैटर्न में बने शॉर्ट कुर्ती के साथ पिंक शरारा पैंट बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। आप भी अदाकारा की तरह नेट का दुपट्टा के साथ ऐसा पैटर्न रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी एंब्रायडर्ड शरारा सूट सेट
हैवी वर्क नेक वाले इस सूट को आप पार्टी के लिए बनवा सकती हैं। टेलर से आप ऐसे हैवी एंब्रायडर्ड शरारा सूट सेट बनवाएंगी तो अच्छी फिटिंग आएगी। इसके साथ सिर्फ हैवी इयररिंग्स पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीकलर सीक्विन वर्क अनारकली
मल्टीकलर अनारकली सूट में अविका गौर बहुत शानदार लग रही हैं। सूट पर सीक्वेंस वर्क किया गया है। फेस्टिव सीजन के लिए अदाकारा क्ा ये सूट डिजाइन परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोवर दुपट्टा विद वाइट अनारकली
अविका गोर का ये फ्लोवर दुपट्टा विद वाइट अनारकली भी बहुत एलिगेंट लग रहा है। इस सूट के साथ बड़े फ्लोवर प्रिंट वाला दुपट्टा पूरे लुक में चार चांद लगा रहा है।