Hindi

किचन के 5 हैक्स से काम होगा आसान, नहीं करनी होगी ज्यादा मेहनत

Hindi

5 किचन हैक्स

महिलाएं अपना पूरा दिन किचन में काम करते हुए बिताती हैं। कुछ काम बेवजह समय बढ़ा देते हैं। हालांकि, आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम 5 कमाल के हैक्स बता रहे हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

अंडे छीलना ऐसे हो जाएगा आसान

अगर आपको उबले अंडे छीलने में दिक्कत हो रही है, तो अंडे उबालते समय उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें। इस ट्रिक से अंडे का छिलका निकालने में दिक्कत नहीं होगी।

Image credits: unsplash
Hindi

चॉपिंग बोर्ड रखने का तरीका

अक्सर सब्जी काटते समय चॉपिंग बोर्ड हिलता है, जिससे उंगली कटने का डर रहता है। अगर आप चॉपिंग बोर्ड के नीचे गीला कपड़ा बिछा देंगे, तो यह परेशानी नहीं होगी।

Image credits: unsplash
Hindi

आलू छीलना भी आसान हो जाएगा

आलू छीलने की मेहनत से बचने के लिए उन्हें उबालने से पहले बीच से एक गोला काट लें। इससे आलू उबलने के बाद जल्दी से छिलका उतारने में मदद मिलेगी।

Image credits: unsplash
Hindi

वाइन ग्लास रखने का तरीका

अक्सर लोग वाइन ग्लास को सीधा रखते हैं, जिससे कैबिनेट में जगह कम होती है। इसके लिए एक ग्लास को सीधा और दूसरे को उल्टा रखें, इससे ग्लास सही से जमेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

अगर कचरा पॉलीथिन है

अगर कचरा पॉलीथिन से लिक्विड निकल रहा है, तो एक और पॉलीथिन लें, उसमें कार्डबोर्ड बिछाएं और कचरा भर दें। इससे लीकेज की समस्या दूर हो जाएगी।

Image credits: unsplash

Mrunal Thakur के 7 वेस्टर्न लुक करें कॉपी, लगेंगी कमाल+हसीन दिलरुबा

लोफर+पंजाबी जूती को बिग NO, मॉडर्न-ट्रेंडी लुक के लिए पहनें कोल्हापुरी चप्पल

समर में दही से महज 15 मिनट में खिल जाएगा चेहरा, बनाएं 6 DIY फेसपैक

वधू लगेगी राजघराने की, पहनें Avika Gor से सभ्य Suit Sets