Hindi

सिल्क-बनारसी नहीं, कॉलेज गर्ल्स के पास होनी चाहिए 8 फैब्रिक की साड़ी

Hindi

फ्लोरल क्रेप साड़ी

यंग गर्ल्स पर बनारसी सिल्क या बॉर्डर वाली साड़ी अच्छी नहीं लगती है। इसमें एज ज्यादा लगती है। आप फ्लोरल क्रेप साड़ी चुन सकती हैं, जो बॉडी फिटेड भी होगी और खूबसूरत ग्रेस आपको देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम साड़ी

आप कॉलेज के किसी फंक्शन, फ्रेशर पार्टी या फ्रेंड्स के घर में ही पूजा में जा रही हैं, तो डेनिम साड़ी कैरी कर सकती हैं। यह इंडो वेस्टर्न लुक देती है और यंग गर्ल्स पर खूबसूरत लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

सैटिन साड़ी

सैटिन साड़ी सस्ती, ड्यूरेबल और बॉडी फिटेड होती हैं। खासकर यंग गर्ल्स के ऊपर बहुत खूबसूरत लगती है। आप प्लेन सैटिन सिल्क साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मस्लिन कॉटन साड़ी

गर्मियों में यंग गर्ल्स के ऊपर मस्लिन कॉटन साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेंगी। इसका फैब्रिक लाइट होता है। आप इसमें सूती लेस लगी या फिर प्लेन साड़ी में पोम पोम लेस लगी साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा फैब्रिक लाइटवेट होने के साथ ही ग्रेसफुल भी दिखता है। आप फ्रेशर्स पार्टी या किसी पार्टी में इस तरह की ऑर्गेंजा प्रिंटेड साड़ी कैरी करके खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जॉर्जेट साड़ी

अगर आप रॉकी की रानी की प्रेम कहानी जैसी आलिया भट्ट की तरह खूबसूरत और प्यारी लगाना चाहती हैं, तो आपके पास शेडेड जॉर्जेट साड़ी जरूर होनी चाहिए। इसमें आपका लुक बहुत ही ग्रेसफुल लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ी यंग गर्ल के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह बहुत हल्की होती है। इसमें कई सारे प्रिंट्स और वर्क भी आता है। यंग गर्ल्स प्लेन या फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी

यंग गर्ल्स कॉटन फैब्रिक में हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी पहनकर भी स्टनिंग लुक पा सकती हैं। इसके साथ ब्लाउज की जगह कोई क्रॉप टॉप या शर्ट पहन कर मॉडल लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram

किचन के 5 हैक्स से काम होगा फटाफट, नहीं करनी होगी ज्यादा मेहनत

Mrunal Thakur के 7 वेस्टर्न लुक करें कॉपी, लगेंगी कमाल+हसीन दिलरुबा

लोफर+पंजाबी जूती को बिग NO, मॉडर्न-ट्रेंडी लुक के लिए पहनें कोल्हापुरी चप्पल

समर में दही से महज 15 मिनट में खिल जाएगा चेहरा, बनाएं 6 DIY फेसपैक