Hindi

सूरत गुलाबी चाल नवाबी! Sharmila की साड़ियां 60s में देगी गजब रुबाब

Hindi

जरी बूटियों वाली सिल्क साड़ी

आइवरी कलर शेड हर उम्र की लेडी पर खिलते हैं। आप अपनी मां या सास को इस तरह की सोबर जरी बूटियों वाली सिल्क साड़ी दिला सकती हैं। इसे बहनकर उनको एकदम शादी ग्रेस मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन कांजीवरम सिल्क साड़ी

अगर आप सादगी पसंद लेडी हैं तो आपको इस तरह की प्लेन कांजीवरम सिल्क साड़ी चुननी चाहिए। ऐसी साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। इसे आप सादा ब्लाउज के साथ शान से वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन जरी बनारसी सिल्क साड़ी

जरी का काम हमेशा आपकी साड़ी की शान बढ़ा देता है। ऐसे में आप अपने लिए इस तरह की स्टाइलिश गोल्डन जरी बनारसी सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। इसमें आप हर पार्टी की रौनक लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

धूप-छांव गोल्ड वेविंग सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ियों का क्रेज कभी खत्म नहीं होता है। शर्मिला टैगोर की ये धूप-छांव गोल्ड वेविंग सिल्क साड़ी गजब ढा रही है। ऐसी साड़ियां हमेशा आपको लिमिटेड एडिशन वाला लुक देंगी। 

Image credits: social media
Hindi

डबल शेड शिफॉन सिल्क साड़ी

लाइट एंब्रायडरी एकबार को शादी-पार्टी में आप भी पहन सकती हैं। ध्यान रखें कि इसका वर्क थोड़ा हल्का रहे, जिससे आप इसे आसानी से कैरी कर पाएं। स्वैग के लिए साथ में सिल्क दुपट्टा ऐड करे।

Image credits: social media

सांवली लड़कियां पहनें इस रंग की साड़ी, लगेंगी हुस्न परी

सिल्क-बनारसी नहीं, कॉलेज गोइंग गर्ल्स के पास होनी चाहिए 8 फैब्रिक की साड़ी

किचन के 5 हैक्स से काम होगा फटाफट, नहीं करनी होगी ज्यादा मेहनत

Mrunal Thakur के 7 वेस्टर्न लुक करें कॉपी, लगेंगी कमाल+हसीन दिलरुबा