होने वाली सासू मां के सामने आप पिंक कलर के रफल साड़ी पहनकर जा सकती हैं। पिंक कलर की साड़ी में रूप पर ज्यादा निखार आती है। जैस्मीन के इस साड़ी लुक को रिक्रिएट करें।
हैवी वर्क पर्पल नेट की साड़ी के साथ जैस्मीन ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। ब्लाउज पर खूब वर्क किया गया है। नीचे लटकन जोड़ा गया है। जैस्मीन की साड़ी हर खास ओकेजन के लिए परफेक्ट है।
कोर्सेट ब्लाउज के साथ जैस्मीन भसीन ने ऑफ व्हाइट शिमरी साड़ी को स्टाइल किया है। उनका यह लुक बहुत ही गॉर्जियस लग रहा है। एक्ट्रेस के इस लुक को आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
इन दिनों रेडी टू वियर में जैस्मीन की तरह साड़ी लुक ट्रेंड में हैं। यह साड़ी के साथ-साथ गाउन वाला लुक भी देता है। इस पैटर्न में ढेरों ऑप्शन मार्केट में मौजूद हैं।
ब्लैक सिल्क की साड़ी पर सिल्वर जरी का काम किया गया है। एक्ट्रेस ने इसके साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।
दोस्त की सगाई में जाना है तो फिर इस तरह की साड़ी आप पहनकर जा सकती हैं। पिंक कलर की साड़ी पर सिल्वर सीक्वेंस का काम किया गया है। डायमंड इयररिंग्स और नेकलेस के साथ इसे स्टाइल करें।
फ्लोरल प्रिंट रेड रफल साड़ी के साथ जैस्मीन ने बेल्ट पहना है। फ्यूजन लुक के लिए आप इस तरह से साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। 1000-2000 रुपए में आप इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं।