BF की मॉम देखते ही कर लेंगी पसंद, पहनें Jasmine Bhasin सी 7 साड़ी
Hindi

BF की मॉम देखते ही कर लेंगी पसंद, पहनें Jasmine Bhasin सी 7 साड़ी

पिंक रफल साड़ी
Hindi

पिंक रफल साड़ी

होने वाली सासू मां के सामने आप पिंक कलर के रफल साड़ी पहनकर जा सकती हैं। पिंक कलर की साड़ी में रूप पर ज्यादा निखार आती है। जैस्मीन के इस साड़ी लुक को रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram
हैवी वर्क पर्पल नेट साड़ी विद फुल स्लीव्स ब्लाउज
Hindi

हैवी वर्क पर्पल नेट साड़ी विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

हैवी वर्क पर्पल नेट की साड़ी के साथ जैस्मीन ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। ब्लाउज पर खूब वर्क किया गया है। नीचे लटकन जोड़ा गया है। जैस्मीन की साड़ी हर खास ओकेजन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
ऑफ व्हाइट शिमरी साड़ी विद कोर्सेट ब्लाउज
Hindi

ऑफ व्हाइट शिमरी साड़ी विद कोर्सेट ब्लाउज

कोर्सेट ब्लाउज के साथ जैस्मीन भसीन ने ऑफ व्हाइट शिमरी साड़ी को स्टाइल किया है। उनका यह लुक बहुत ही गॉर्जियस लग रहा है। एक्ट्रेस के इस लुक को आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

थाई स्लिट कट रेडी टू वियर साड़ी

इन दिनों रेडी टू वियर में जैस्मीन की तरह साड़ी लुक ट्रेंड में हैं। यह साड़ी के साथ-साथ गाउन वाला लुक भी देता है। इस पैटर्न में ढेरों ऑप्शन मार्केट में मौजूद हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद सिल्वर जरी वर्क

ब्लैक सिल्क की साड़ी पर सिल्वर जरी का काम किया गया है। एक्ट्रेस ने इसके साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक साड़ी विद सीक्वेंस वर्क

दोस्त की सगाई में जाना है तो फिर इस तरह की साड़ी आप पहनकर जा सकती हैं। पिंक कलर की साड़ी पर सिल्वर सीक्वेंस का काम किया गया है। डायमंड इयररिंग्स और नेकलेस के साथ इसे स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

रेड रफल साड़ी

फ्लोरल प्रिंट रेड रफल साड़ी के साथ जैस्मीन ने बेल्ट पहना है। फ्यूजन लुक के लिए आप इस तरह से साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। 1000-2000 रुपए में आप इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

हुस्न को मिलेगा 100 % कवरेज और Style, चुनें Jasmine Bhasin से 8 सूट

गुलाबी आंखों नहीं होंठों से चलाएं जादू! मेकअप किट में रखें 5 पिंक लिपिस्टिक शेड

घर पर एक साथ आई है दो खुशियां, यहं से चुनें जुड़वां बच्चों के नाम

गर्मी में न लादे कंधे पर बोझ! चुनें खुले-खुले 6 Strapped White kurta सेट