Hindi

पिया की आंखों में चढ़ जाएगा रंग ! पहनें 6 Saffron Orange साड़ी

Hindi

डोला सिल्क सीक्वेन साड़ी

डोला सेल्स सीक्वेन साड़ी भी दिखने में खूब लग रही है। हल्के वर्क वाली साड़ी को पार्टी वियर के लिए पहना जा सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

एंब्रॉयडरी ऑरेंज साड़ी

पूजा पाठ से लेकर पार्टी वियर तक आप दिशा पाटनी की एंब्रॉयडरी ऑरेंज साड़ी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ डीप फुल स्लीव ब्लाउज पहनें।

Image credits: our own
Hindi

मूंगा सिल्क जरी साड़ी

अगर आपको रॉयल लुक दिखाना है तो मूंगा सिल्क जरी साड़ी खरीदें। ऐसी साड़ी आपको हजार से ₹2000 के अंदर मिल जाएंगी। साड़ी में बेल्ट लगाकर खास लुक क्रिएट करें। 

Image credits: social media
Hindi

प्लेन सेफरॉन साड़ी

प्लेन सेफरॉन साड़ी को बीडेड ब्लाउज संग गर्मी में पहनें। ऐसी साड़ियां कंफर्टेबल लगेंगी। 

Image credits: social media
Hindi

सेफरॉन ऑर्गेंजा साड़ी

आप चाहे तो सेफरॉन ऑर्गेंजा साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। हल्की साड़ियां रॉयल लुक देती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कंट्रास्ट ऑरेंज साड़ी

ऑरेंज में रेड और पीला का कॉम्बीनेशन भी खूब अच्छा लगता है। आप चाहे तो गर्मियों के लिए ऐसी कॉटन साड़ियां खरीद कर रख लें।

Image credits: social media

चेहरे की बदली रंगत देगी हसीन लुक ! चुनें माधुरी दीक्षित सी हेयरस्टाइल

भाभी लगेगी मॉडर्न मैम! चुनें रसिका की 7 No-Heat Hairstyle

BF की मॉम देखते ही कर लेंगी पसंद, पहनें Jasmine Bhasin सी 7 साड़ी

हुस्न को मिलेगा 100 % कवरेज और Style, चुनें Jasmine Bhasin से 8 सूट