लड़कियों में इन दिनों क्लचेस का क्रेज बढ़ गया है। आप शादी या पार्टी में खुद को मॉडल लुक देना चाहती हैं तो आप इस तरीके का स्टोन स्टडेड हार्ट क्लच कैरी कर सकती हैं।
ये बेहद यूनिक और खूबसूरत क्लच है। अगर आपने गोल्डन या ब्लैक आउटफिट वियर किया है तो आप इस क्लच को कैरी करें। ये आपकी पर्सनालिटी को और स्टाइलिश लुक देगा।
अगर आप हल्दी, मेहंदी या दिन के समय के फंक्शन के लिए क्लच पर्स की तलाश में हैं, तो फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला क्लच सबसे अच्छा रहेगा। आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
स्पार्कल स्टडेड क्लच आपके पार्टी लुक को और भी खूबसूरत बना सकता है। हाई-फ़ैशन और एलिगेंट लुक के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।
इन दिनों मेटैलिक शेड्स काफी ट्रेंड में हैं। सिल्वर, रोज़ गोल्ड या ब्रॉन्ज शेड्स में ये क्लच पर्स किसी भी वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं।
वेलवेट क्लासिक क्लच एलीगेंट लुक देता है। यह खासतौर पर ब्राइडल या रिसेप्शन लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं।