स्टाइलिश लड़कियों के लिए क्लासिक क्लचेस, ऐसे करें लुक को कंप्लीट
Hindi

स्टाइलिश लड़कियों के लिए क्लासिक क्लचेस, ऐसे करें लुक को कंप्लीट

स्टोन स्टडेड हार्ट क्लच
Hindi

स्टोन स्टडेड हार्ट क्लच

लड़कियों में इन दिनों क्लचेस का क्रेज बढ़ गया है। आप शादी या पार्टी में खुद को मॉडल लुक देना चाहती हैं तो आप इस तरीके का स्टोन स्टडेड हार्ट क्लच कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
गोल्डन स्टाइलिश क्लचेस
Hindi

गोल्डन स्टाइलिश क्लचेस

ये बेहद यूनिक और खूबसूरत क्लच है। अगर आपने गोल्डन या ब्लैक आउटफिट वियर किया है तो आप इस क्लच को कैरी करें। ये आपकी पर्सनालिटी को और स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: social media
फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी क्लच
Hindi

फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी क्लच

अगर आप हल्दी, मेहंदी या दिन के समय के फंक्शन के लिए क्लच पर्स की तलाश में हैं, तो फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला क्लच सबसे अच्छा रहेगा। आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्पार्कल स्टडेड क्लच

स्पार्कल स्टडेड क्लच आपके पार्टी लुक को और भी खूबसूरत बना सकता है। हाई-फ़ैशन और एलिगेंट लुक के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

मेटैलिक क्लच

इन दिनों मेटैलिक शेड्स काफी ट्रेंड में हैं। सिल्वर, रोज़ गोल्ड या ब्रॉन्ज शेड्स में ये क्लच पर्स किसी भी वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट क्लासिक क्लच

वेलवेट क्लासिक क्लच एलीगेंट लुक देता है। यह खासतौर पर ब्राइडल या रिसेप्शन लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं।

Image credits: pinterest

गोरी चिट्टी बहू लगेगी दूध सी सफेद, पहनें Sagarika Ghatge सी 8 क्लासी साड़ी

नए जमाने के फैशनेबल ब्लाउज, नेकलाइन ऐसी नहीं पड़ेगी नेकलेस की जरूरत

गर्मी का भूत भागेगा तुरंत! 5 Off Shoulder ड्रेस पहन लें राहत की सांस!

चिपचिपी गर्मी में दिखें फ्रेश ! कॉटन छोड़ चुनें हल्के पाकिस्तानी सूट