अगर आपकी नई शादी हुई है तो दिशा परमार जैसी खूबसूरत एंब्रॉयडरी वर्क की साड़ियां और ब्लाउझ खरीद सकती हैं। नई बहू के ऊपर बंधनी प्रिंट की नीली साड़ी खूबसूरत लगेगी।
आप चाहे तो सिल्क की जरी साड़ी भी अलमारी में रख सकती हैं। पूजा से लेकर खास फंक्शन तक ऐसी साड़ियां अच्छी लगती हैं। पीली साड़ी के साथ लाल जरी ब्लाउज पहनें।
नई बहू के बैग में हैवी जरी वर्क से सजी साड़ी जरूर होनी चाहिए। आप चाहे तो ऑर्गेंजा या फिर नेट फैब्रिक में साड़ी खरीद सकती हैं। साथ में गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज चुनें।
सीक्वेन वर्क की साड़ी पार्टी वियर के लिए बेस्ट मानी जाती हैं। ऐसी साड़ी के साथ सिंपल के बजाय हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें।
ब्लैक कॉटन चिकनकारी साड़ी के साथ दिशा परमार ने गोल्डन कलर का ब्लाउज पहना है। आप चाहे तो गोल्डन ब्लाउज को डिफरेंट कलर की कॉटन साड़ी के साथ पेयर करके देख सकती हैं।
पीली साड़ी को पर्पल बूटी प्रिंट ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है। साथ में चोकर ब्लाउज इन्हें खास बना रहा है।