सीधी+हंसमुख बहू का मिलेगा खिताब! चुनें Disha parmar से 6 साड़ी लुक
Hindi

सीधी+हंसमुख बहू का मिलेगा खिताब! चुनें Disha parmar से 6 साड़ी लुक

नई बहू के लिए बांधनी प्रिंट साड़ी
Hindi

नई बहू के लिए बांधनी प्रिंट साड़ी

अगर आपकी नई शादी हुई है तो दिशा परमार जैसी खूबसूरत एंब्रॉयडरी वर्क की साड़ियां और ब्लाउझ खरीद सकती हैं। नई बहू के ऊपर बंधनी प्रिंट की नीली साड़ी खूबसूरत लगेगी। 

Image credits: instagram
सिल्क जरी साड़ी
Hindi

सिल्क जरी साड़ी

आप चाहे तो सिल्क की जरी साड़ी भी अलमारी में रख सकती हैं। पूजा से लेकर खास फंक्शन तक ऐसी साड़ियां अच्छी लगती हैं। पीली साड़ी के साथ लाल जरी ब्लाउज पहनें।  

Image credits: instagram
एंब्रॉयडरी ऑरेंज साड़ी
Hindi

एंब्रॉयडरी ऑरेंज साड़ी

नई बहू के बैग में हैवी जरी वर्क से सजी साड़ी जरूर होनी चाहिए। आप चाहे तो ऑर्गेंजा या फिर नेट फैब्रिक में साड़ी खरीद सकती हैं। साथ में गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज

सीक्वेन वर्क की साड़ी पार्टी वियर के लिए बेस्ट मानी जाती हैं। ऐसी साड़ी के साथ सिंपल के बजाय हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें। 

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक कॉटन चिकनकारी साड़ी

ब्लैक कॉटन चिकनकारी साड़ी के साथ दिशा परमार ने गोल्डन कलर का ब्लाउज पहना है। आप चाहे तो गोल्डन ब्लाउज को डिफरेंट कलर की कॉटन साड़ी के साथ पेयर करके देख सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

किरन लेस येलो साड़ी

पीली साड़ी को पर्पल बूटी प्रिंट ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है। साथ में चोकर ब्लाउज इन्हें खास बना रहा है। 

Image credits: instagram

सस्टेनेबल Ajrakh फैशन! UV प्रोटेक्शन जैसे 7 बड़े फायदे

स्टाइलिश लड़कियों के लिए क्लासिक क्लचेस, ऐसे करें लुक को कंप्लीट

गोरी चिट्टी बहू लगेगी दूध सी सफेद, पहनें Sagarika Ghatge सी 8 क्लासी साड़ी

नए जमाने के फैशनेबल ब्लाउज, नेकलाइन ऐसी नहीं पड़ेगी नेकलेस की जरूरत