ढलती उम्र में छलकेगी जवानी! श्वेता तिवारी के फॉर्मल लुक से सीखें फैशन
Other Lifestyle Apr 16 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
प्रिंटेड को ऑर्ड सेट
कैजुअल लुक के लिए श्वेता तिवारी जैसा प्रिंटेड पैटर्न पर को-ऑर्ड सेट बेस्ट रहेगा। ये हल्का होने के साथ कंफर्टेबल भी है। ऑनलाइन स्टोर्स पर 700 रु तक ये मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
जंपसूट फॉर वुमेन
जंपसूट हर उम्र की महिलाओं पर खिलते हैं। बढ़ती उम्र के साथ जवान दिखना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। बाजार से लेकर ऑनलाइन जंपसूट की कई वैरायटी पसंद के अकॉर्डिंग खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
व्हाइट कलर को-ऑर्ड सेट
बॉसी लुक फ्लॉन्ट करना है तो फॉर्मल से हटकर व्हाइट कलर को-ऑर्ड सेट चुनें। ये लाइटवेट होने के साथ फिगर भी कमाल देते हैं। आप इसे ऑफिस से लेकर आउटिंग या ट्रेवलिंग के दौरान पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
फुल लेंथ ड्रेस
वॉर्डरोब में फुल लेंथ पर ऐसी मिडी ड्रेस भी होनी चाहिए। ये ऑफिस लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। ये आपको क्लासी-मॉर्डन लुक देगी। उम्र से छोटा दिखना चाहती हैं तो इसे तुंरत खरीद लें।
Image credits: instagram
Hindi
स्टाइलिश कोऑर्ड सेट
बाहर घूमने जाना है तो क्रोसिया वर्क पर ऐसा कॉर्डसेट आंख मूंदकर खलीद लें। ये मॉर्डन टच देने के साथ लुक भी इंहेंस करेंगा। Flipkart, Myntra पर ऐसा कोऑर्ड सेट आऱाम से मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन मिडी ड्रेस विद श्रग
गर्मियों में कंफर्ट के अकॉर्डिंग कॉटन फैब्रिक पर ये मिडी ड्रेस परफेक्ट रहेगी। एक्ट्रेस ने मैचिंग श्रग कैरी किया है। आप चाहे तो लॉन्ग की बजाय शॉर्ट पर इसे चुन सकती हैं।