Hindi

सिंपल-एलीगेंट और बजट-फ्रेंडली! Office के लिए बेस्ट Cotton Kurti

Hindi

प्रिंटेड अंगरखा कॉटन कुर्ती

ऐसी प्रिंटेड डिजाइन वाली शानदार शॉर्ट कुर्ती हमेशा ऑफिस फ्रेंडली रहकी है। कॉटन से बनी होने की वजह से यह काफी ज्यादा हल्की होती है। इस समर सीजन में ऐसी अंगरखा कुर्ती जरूर आजमाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती डिजाइन

आप जींस के साथ ऐसी शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती डिजाइन पहनकर बेस्ट आउटफिट पा सकती हैं। ये व्हाइट थ्रेड वर्क में आने वाली इस Chikankari Short Kurti देखने में काफी आकर्षक लगती है। 

Image credits: instagram
Hindi

अजरक प्रिंट पेंप्लम कुर्ती

रेगुलर फिट वाली स्टैंडर्ड लेंथ में आप ऑफिस के लिए ऐसी अजरक प्रिंट पेंप्लम कुर्ती चुन सकती हैं।इसका ब्रीदेबल फैब्रिक आपको गर्मी के मौसम में भी कंफर्टेबल रख सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टैंड कॉलर फुल स्लीव कुर्ती

यह कुर्ती आपको डैली वियर में कई कलर ऑप्शन के साथ मिल जाएगी। इसे आप अपनी फिटिंग के हिसाब से ले सकती हैं। ऐसी स्टैंड कॉलर फुल स्लीव कुर्ती, ऑफिस के लिए बेस्ट रहेगी।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोवर प्रिंट कॉटन शॉर्ट कुर्ती

यह वेस्ट लेंथ तक आने वाली खूबसूरत फ्लोवर प्रिंट कॉटन शॉर्ट कुर्ती है। कॉटन की वजह से ये काफी ज्यादा लाइटवेट और सॉफ्ट रहती है। इसे पहनकर आप घूमने या ऑफिस भी जा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट फिटिंग नोड स्टाइल कुर्ती

हर तरह की जींस के साथ आप ऐसी फ्रंट फिटिंग नोड स्टाइल कुर्ती पेयर कर सकती हैं। ऐसी कुर्ती में आपको एंब्रॉयडरी भी मिल जाएगी। हालांकि जितना सिंपल रहेंगी लुक उतना बेस्ट लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड डिजाइन सदाबहार कॉटन कुर्ती

100 प्रतिशत कॉटन मटेरियल में प्रिंटेड डिजाइन कुर्ती सदाबहार है। इसमें शानदार फ्लोरल डिजाइन मिल जाएगी, जो खूबसूरती बढ़ा देंगी। रेगुलर वियर के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Image credits: Pinterest

ढलती उम्र में छलकेगी जवानी! श्वेता तिवारी के फॉर्मल लुक से सीखें फैशन

कॉटन-रेयोन हुआ ओल्ड फैशन, ये 6 मलमल साड़ी पहन पतली कमरिया करें फ्लॉन्ट

40+ की उम्र में भी मियां जी बोलेंगे माशाअल्लाह, पहनें Sagarika से 8 सूट

सीधी+हंसमुख बहू का मिलेगा खिताब! चुनें Disha parmar से 6 साड़ी-ब्लाउज लुक