नहीं दिखेगी ब्रा की पट्टी, चुस्त फिटिंग के लिए पहनें 7 Padded Blouse
Other Lifestyle Apr 16 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
वेलवेट एंब्रॉयडरी वर्क पैडेड ब्लाउज
वेलवेट एंब्रॉयडरी वर्क वाली ये ब्लाउज दिखने में ही नहीं पहनने के बाद भी आपके साड़ी के साथ खूब जचेगी। ब्लाउज में खूबसूरत नेकलाइन के साथ कट स्लीव इसे एलिगेंट स्टाइल दे रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडेड पैडेड ब्लाउज
एंब्रॉयडरी वर्क के साथ ये पैडेड ब्लाउज दिखने ही नहीं पहनने में भी काफी शानदार और स्टाइलिश है। ब्लाउज के इस पीस को आप हैवी साड़ी के साथ पेयर करें और पाएं स्टाइलिश लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट पैडेड ब्लाउज
फ्लोरल प्रिंट पैडेड ब्लाउज भी आजकल के साड़ी के लिए बहुत जरूरी है, इसे आप प्रिंटेड सिंथेटिक साड़ी के साथ मैच करें और पाएं शानदार लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
पोलका डॉट पैडेड ब्लाउज
पोल्का डॉट ब्लाउज की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने में भी काफी शानदार है, फ्रंट से हैक्सागॉन नेकलाइन औप बैक से बैकलेस पट्टी के साथ इस पैडेड ब्लाउज में ब्रा पहनने की झंझट खत्म।
Image credits: Pinterest
Hindi
हॉल्टरनेक अजरख पैडेड ब्लाउज
हॉल्टर नेकलाइन में ये अजरख प्रिंट वाली पैडेड ब्लाउज कॉटन, रेयॉन, मलमल और खादी सभी साड़ी के लिए परफेक्ट मैच और फिट ब्लाउज है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रोकेड पैडेड ब्लाउज
सिल्क बनारसी साड़ी के लिए नहीं सिलवाना पड़ेगा अलग से ब्लाउज, ब्रोक्रेड पैडेड ब्लाउज की इस डिजाइन से हर साड़ी को मिलेगा परफेक्ट मैच और फिनिशिंग।
Image credits: Pinterest
Hindi
धागा वर्क पैडेड ब्लाउज
पैडेड ब्लाउज की ये डिजाइन दागा वर्क के काम के साथ आएगी, इसमें खूबसूरत डोरी और लटकन भी है, जो बैक से देगा परफेक्ट फिटिंग और सपोर्ट।