Hindi

नथिया पर अटकेगा पिया का जिया, अक्षय तृतीया पर मांग लें Bali Nose Ring

Hindi

साउथ इंडियन स्टाइल नोज़रिंग

साउथ इंडियन ब्राइड हो या मैरिड वुमन इस तरह की खूबसूरत हैवी नोज रिंग जरूर पहनती हैं। ये डिजाइन कई कलर के स्टोन और कुंदन के साथ आपको मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी नोज रिंग विथ मल्टीपल स्टोन

नोज रिंग में प्लेन और मल्टीपल डिजाइन वाले कई नथिया मिल जाएगी, लेकिन ये हैवी और बारीक स्टोन वाली नथिया काफी यूनिक और स्टाइलिश है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ पैटर्न बाली नोजरिंग

लीफ पैटर्न ये बाली डिजाइन नोजरिंग डेली वियर से लेकर किसी खास ओकेशन में पहनने के लिए परफेक्ट और स्टाइलिश पीस है, सिंपल डिजाइन पसंद करने वालों के लिए ये परफेक्ट है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंगल स्टोन नोज रिंग

सिंपल सोबर लुक चाहिए और पति का बजट भी नहीं बढ़ानी है, तो आप इस तरह के स्टाइलिश सिंपल स्टोन वाले नोज रिंग अपने लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

झुलनी वाली नोज रिंग

झुलनी वाली ये नोजरिंग भी आपके खूबसूरत चेहरे पर काफी ज्यादा जचेगी, चेहरा चौड़ा और गोरा है, तो आप लगेंगी हुस्न परी। सोफेद स्टोन के साथ ये नोज रिंग हैवी लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वाली नोज़रिंग

बारीक स्टोन वाली ये नोजरिग शादी, ब्याह और पूजा में पहनने के अलावा डेली वियर के लिए भी सही है। ये आपके बजट में भी आ जाएगा और पहनने पर चेहरे में भी खूब जचेगा।

Image credits: Pinterest

छुप जाएगी उम्र+खिल जाएगा तन, ट्राई करें रवीना टंडन से 7 एथनिक सूट

सिंपल-एलीगेंट और बजट-फ्रेंडली! Office के लिए बेस्ट Cotton Kurti

ढलती उम्र में छलकेगी जवानी! श्वेता तिवारी के फॉर्मल लुक से सीखें फैशन

कॉटन-रेयोन हुआ ओल्ड फैशन, ये 6 मलमल साड़ी पहन पतली कमरिया करें फ्लॉन्ट