आप किसी शादी पार्टी या रिसेप्शन में जा रही हैं और कुछ ट्रेंडी+स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो प्लीटेड सैटिन स्कर्ट के साथ स्ट्रैपलेस लॉन्ग ब्लाउज बनवाएं। यह क्रॉप टॉप जैसा लुक देगा।
Image credits: varinder chawla
Hindi
बॉडी फिटेड लॉन्ग स्ट्रैपलेस ब्लाउज
आप दुबली पतली हैं और फिगर को फ्लॉन्ट करना हैं, तो ब्लू कलर की प्लीटेड स्कर्ट के साथ ब्लू कलर का बॉडी फिटेड स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहनें। जिसमें ब्रेस्ट एरिया की पास फ्लोरल डिजाइन है।
Image credits: varinder chawla
Hindi
पेप्लम स्टाइल लॉन्ग ब्लाउज
रकुल प्रीत की तरह आप प्लाजो पैंट या स्कर्ट के ऊपर पेप्लम स्टाइल ब्लाउज भी पहन सकती हैं। जिसे स्ट्रैपलेस पैटर्न का बनाया गया है और सामने ब्लू कलर का सेल्फ वर्क फैब्रिक लगा है।
Image credits: varinder chawla
Hindi
फ्लोरल डिजाइन स्ट्रैपलेस ब्लाउज
मलाइका जैसे ग्लैमरस लुक के लिए ब्लैक फिश कट स्कर्ट पर आप मल्टी कलर फ्लोरल डिजाइन का स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहनें। इसमें 3D फ्लोरल डिजाइन है और एक स्ट्रैप पर भी फ्लोरल पैटर्न दिया है।
Image credits: varinder chawla
Hindi
हैवी ब्रैस्ट पर पहनें तमन्ना भाटिया सा ब्लाउज
अगर आपका ब्रेस्ट पोर्शन हैवी है और आप स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो तमन्ना भाटिया की तरह ट्रांसपेरेंट बॉडी फिटेड स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहनें। इस पर रेड कलर की साड़ी वियर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट स्ट्रैपलेस कोर्सेट ब्लाउज
व्हाइट कलर का कोर्सेट ब्लाउज आपके वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। जैसे भूमि पेडणेकर ने ट्रांसपेरेंट फैब्रिक में कोर्सेट स्टाइल ट्यूब ब्लाउज पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्ल डिजाइन स्ट्रैपलेस ब्लाउज
सिंपल से स्ट्रैपलेस ब्लाउज को डिजाइनर लुक देने के लिए आप छोटे बड़े मोतियों को इसमें अटैच करके एकदम ग्लैमरस लुक दे सकती हैं। इसे साड़ी या सौटिन स्कर्ट के साथ वियर करें।