Hindi

गोरे बदन पर नहीं लगेगा धूप का दाग! पहनें कॉटन पाकिस्तानी सूट विद चार्म

Hindi

फुल स्लीव पाकिस्तानी सलवार सूट

गर्मियों में धूप में निकलने से टैनिंग की प्रॉब्लम हो जाती है। ऑफिस जाती है तो यहां देखें पाकिस्तानी फुल स्लीव कॉटन सलवार सूट के लेटेस्ट न्यू डिजाइन। जिसे पहन आप गोरी-चिट्टी रहेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन प्रिंटेड कुर्ता सेट विद दुपट्टा

फुल स्लीव पर दुपट्टा के साथ ऐसा लाइटेव कुर्ता सूट खरीद सकता हैं। बंद गले में ये बहुत प्यारा लग रहा है। बाजार में 500-1K तक ये मिल जाएगा। इसे आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन अनारकली सूट डिजाइन

कॉटन अनारकली सूट कंफर्ट के साथ पसीने से भी छुटकारा देते हैं। आप भी गर्मी की चिपचिप से परेशान हो जाती हैं तो इसे विकल्प बनाएं। सिगरेट पैंट या फिर प्लाजो संग ये बहुत प्यारा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी पटियाला सलवार सूट

पाकिस्तानी कॉटन पटियाला सलवार सूट कभी फैशन से आउट नहीं होता है। डेलीवियर के लिए सूट की तलाश हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। इसे खरीदने के साथ टेलर से सिलवाया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लूज स्लीव पाकिस्तानी सूट की डिजाइन

ऑफिस में फॉर्मल लुक फ्लॉन्ट करने के लिए लूज स्लीव पर फ्लोरल प्रिंट कुर्ती विद कॉटन पैंट बेस्ट रहेगा। आप इसे बिन दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। बाजार में 1k तक इसकी रेंज मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लूज पाकिस्तानी सलवार सूट

लूज स्लीव पर पाकिस्तानी सूट मॉर्डन लुक देते हैं। आप पार्टी वियर सलवार सूट की तलाश में हैं तो इसे विकल्प बनाएं। यहां तो गोटा पट्टी वर्क किया गया है, पर आप इसे सोबर डिजाइन में चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी कॉटन शरारा सूट

कंफर्ट+स्टाइल फ्लॉन्ट करते हुए कॉटन शरारा सूट भी गजब लुक देंगे। किटी पार्टी में जाना है तो गर्मी-चिपचिपाहट से दूर इसे विकल्प बनाएं। आप 700-900 रु तक शानदार सूट खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest

मायके आएं तो भाभी के लिए लाएं, ऑर्गेंजा सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा

Sequin Saree का श्रृंगार करें पूरा, पहनें 7 इयररिंग्स डिजाइंस

भरी पार्टी में AC की नहीं पड़ेगी जरूरत, पहनें हवादार+खुले Long Strapless Blouse

तितली बनी उड़ती फिरेंगी आप, जब पहनेंगी हल्के-फुल्के बगरू प्रिंट कॉटन लहंगे