Hindi

ऑफिस मीटिंग में पहनें Close Neck Blouse, इम्प्रेसन बनेगा तगड़ा

Hindi

कॉलर क्लोज ब्लाउज डिजाइन

अपने लुक से लोगों को इम्प्रेस करना है तो आप किसी भी सिंपल साड़ी के साथ क्लोज नेक ब्लाउज डिजाइन पहनें। इसमें आपका लुक क्लासिक और कूल नजर आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लोज नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

अपने लुक को स्टैंडड और स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो आप इस तरह का फुल स्लीव्स क्लोज नेक ब्लाउज पहनें। आप का लुक सबसे अलग और खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

वी नेक क्लोज ब्लाउज डिजाइन

अगर आप अपने ब्लाउज में कुछ नया और यूनिक डिजाइन बनवाना चाहती हैं, तो आप ऐसे वी नेक क्लोज ब्लाउज डिजाइन बनवाएं, जो आपके ऑफिस वियर में भी आपके लुक को फैशनेबल टच देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

ऑफिस पार्टी में सिंपल और सोबर दिखना चाहती है तो आप सिंपल साड़ी के साथ फुल स्लीव्स राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन बनवाएं। इसे आप रेगुलर यूज में भी ला सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टाइलिश क्लोज नेक ब्लाउज

ऑफिस मीटिंग हो या इंटरव्यू आप इस तरह के ब्लाउज वियर करें। आप अपने लुक से ही इम्प्रेस कर सकती हैं। ये आपको कैजुअल लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

यूनिक क्लोज नेक ब्लाउज डिजाइन

हैवी साइज लड़कियों के लिए इस तरह के ब्लाउज डिजाइन बेहद यूनिक टच देगा। आप अपने लुक में चार चांद लगाना चाहती हैं, बॉर्डर साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: pinterest

मई-जून में खिलते हैं ये 7 फूल, बगिया को करें गुलजार

गोरे बदन पर नहीं लगेगा धूप का दाग! पहनें कॉटन पाकिस्तानी सूट विद चार्म

मायके आएं तो भाभी के लिए लाएं, ऑर्गेंजा सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा

Sequin Saree का श्रृंगार करें पूरा, पहनें 7 इयररिंग्स डिजाइंस